देहरादून
उत्तराखंड शासन ने पांच आईपीएस अधिकारियों के तबादले करते हुए उनको इधर से उधर किया है। जारी किए गए आदेश के अनुसार, मुकेश कुमार को एआईजी पी एंड एम से डीआईजी पीएसी बनाया गया है। धीरेंद्र गुंज्याल को एडीजी कारागार से डीआईजी अपराध एवं कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है। रचित जुयाल को पुलिस मुख्यालय से एसपी सतर्कता अधिष्ठान उत्तराखंड नियुक्त किया गया है। वहीं जितेंद्र मेहरा को एएसपी अपराध यातायात हरिद्वार से एसपी अपराध यातायात हरिद्वार और निहारिका तोमर को एएसपी अपराध यातायात उधम सिंह नगर से एसपी अपराध यातायात बनाया गया है।
आप भी देखिए जारी की गई लिस्ट में किसको कहां भेजा…