स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.जोगाराम को उनकी पुण्यतिथि पर किया श्रद्धा सन अर्पित, किया विचार गोष्ठी का आयोजन – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.जोगाराम को उनकी पुण्यतिथि पर किया श्रद्धा सन अर्पित, किया विचार गोष्ठी का आयोजन

देहरादून

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, समाजसेवी एवं वरिष्ठ कॉंग्रेस नेता रहे स्व.जोगाराम की 27 वीं पुण्यतिथि पर सिटी बैंक्वेट हॉल देहरादून में श्रद्धांजलि कार्यक्रम तथा “ हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं आज का भारत” विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. जोगाराम की पुत्री आशा लाल संस्थापक सोशल जस्टिस फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया था।

कार्यक्रम में देहरादून के विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि ,सेनानी परिवार एवं प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा स्व.सेनानी जोगाराम को श्रद्धा सुमन अर्पित किये गए।

वक्ताओं ने आज की सरकारों द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवारों की उपेक्षा पर रोष व्यक्त किया साथ ही राजनैतिक पार्टियों द्वारा अपने घोषणापत्र में पर्यावरण को जगह ना दिये जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। साथ ही भ्रष्टाचार मुक्त भारत के स्वतंत्रता सेनानियों के सपने को साकार करने की सरकार की मंशा पर भी प्रश्नचिन्ह लगाया।

अधिकांश वक्ताओं ने आज़ादी के 75 साल के बाद भी देश में फैली ग़रीबी, जातिवाद को जड़ से समाप्त करने के लिये प्रतिबद्धता की आवश्यकता पर बल दिया।कई वकाताओं ने निजीकरण की वजह से सरकारी पदों पर भर्तियों में लगातार कमी और बढ़ती बेरोजगारी जैसे कई ज्वलंत मुद्दों पर अपनी बेबाक़ राय रखी । आज़ादी के नायकों के परिवारों को सरकारी कार्यालयों में सम्मान ना दिये जाने पर भी रोष जताया।

आशा लाल ने कहा कि उनके पिता ने एक गरीब परिवार में जन्म लेने एवं अच्छी शिक्षा ना ले पाने के बावजूद भी शिक्षा ,

आडंबर व जातिविहीन समाज के लिये आज़ादी से पहले व बाद में भी अनवरत काम किया और कॉंग्रेस पार्टी के दर्जनों पदों को भी सुशोभित किया।

इस अवसर पर ब्रिगे.केजी बहल ने सेनानियों के सपनों के भारत निर्माण के लिये सभी सेनानी संगठनों को लगातार अपनी भूमिका निभाने का आह्वान किया। सुशील त्यागी अध्यक्ष संयुक्त नागरिक संगठन ने ऐसे अवसरों पर देश को सदैव स्वयं से पहले रखने का संकल्प लेने का निवेदन किया।

इस अवसर पर सुशील त्यागी , आशा शर्मा , मुकेश नारायण शर्मा, उपेंद्र बिजलवान,ओमवीर चौधरी, एसपीएस पवार,प्रमोद कुमार,शैलेश सकलानी,डॉ एम आर सकलानी,देवेंद्र सैनी,कल्पना बहुगुणा,एसपीएस चौहान,शशांक गुप्ता,राजकुमार अग्रवाल,उषा कोठारी,डॉ एसके गोविल,अवधेश पंत,सुलोचनाईस्टवाल,मधु गोयल,प्रेम खन्ना,मदन लाल,मुकेश नारायण शर्मा आदि स्वतंत्रता सेनानी परिवार और उनके उत्तराधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.