पूर्व रायसभा सदस्य एवं मेयर मनोरमा डोबरियाल शर्मा की जयंती पर उनको याद कर दी गई श्रद्धांजलि,इस मौके पर स्वरोजगार से जुड़ी महिलाएं हुई सम्मानित – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

पूर्व रायसभा सदस्य एवं मेयर मनोरमा डोबरियाल शर्मा की जयंती पर उनको याद कर दी गई श्रद्धांजलि,इस मौके पर स्वरोजगार से जुड़ी महिलाएं हुई सम्मानित

देहरादून

दिवंगत सांसद और दून की मेयर रही मनोरमा डोबरियाल शर्मा की जंयती का कार्यक्रम चौपाल कार्यालय में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम के दौरान काफल चैप्टर ऑफ गढ़वाल की सयोजक व मनोरमा ड़ोबरियाल शर्मा मैमोरियल फाउंडेशन की अध्यक्ष आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा के साथ ही शहर के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में उनको भावपूर्ण श्रंद्धाजलि अर्पित की गई।

इस अवसर पर आशा ने कहा कि दिवंगत सांसद मनोरमा डोबरियाल शर्मा का उत्तराखण्ड़ की प्रथम महिला मेयर के रुप में देहरादून व उत्तराखण्ड़ को विश्व पटल पर पहचान दिलाने में अतुलनीय योगदान हमेशा याद किया जायेगा। राज्यसभा चुने जाने के बाद उन्होने अपने अल्पकाल में राज्य से जुड़े विभिन्न मुद्दों को राज्यसभा में जोरदार ढ़ंग से उठाया,महिलाओं को संगठित करने व राज्य की समस्याओं के संघर्ष के प्रतीक के रुप में उनको आज भी जाना जाता है।

कामरेड समर भंडारी ने कहा कि दिवंगत सांसद मनोरमा डोबरियाल शर्मा को राज्य निर्माण लाठी.डन्ड़े व जेल जाते हुए हमने उनको कई बार देखा, उन्होंने राज्यसभा के अपने कार्यकाल में राज्य से जुड़े विभिन्न मुद्दों को राज्यसभा में जोरदार ढ़ंग से उठाया।

कामरेड जगदीश कुकरेती ने कहा कि मनोरमा का देहरादून को B-2 श्रेणी दिलाने में और प्रथम एशियन मेयर्स कांफ्रेंस कराने में अहम् योगदान रहा है।

कामरेड गिरधर पंडित ने दिवंगत सांसद एंव पूर्व मेयर मनोरमा को पहाड़ी नदियों की तरह संघर्ष का प्रतीक बताया।

कार्यक्रम में श्रम से स्वरोजगार में लगी महिलाएं जिनमें इन्दर सहगल, रेखा बत्रा, गुलिस्ता, अंशु गौतम, सुमित कौर, बलविंदर कौर, राजकुमारी, प्रीति नेगी, ममता रानी को इस अवसर पर विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य कामरेड समर भंडारी ने की व संचालन मोहन सिंह नेगी ने किया।

इस अवसर पर कामरेड गिरधर पंड़ित, कामरेड सोहन सिंह रजवार, कॉमरेड सुरेंद्र सजवाण, अधिवक्ता प्रेम सिंह दानू, आंदोलनकारी प्रदीप कुकरेती, राकेश पंत, जनकवि सतीश धौलाखंडी, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार बांगा, सरदार राजेंद्र सिंह घई, अमीर खान, राजेश रावत, प्रभात डंडरियाल, राजेश पांथरी विशेष रुप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.