15 वर्ष के दो दोस्त गौला नदी में नहाते हुए डूबे, क्षेत्र के गोताखोरों ने दोनों छात्रों के शव एक दिन बाद बुधवार को हुए बरामद – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

15 वर्ष के दो दोस्त गौला नदी में नहाते हुए डूबे, क्षेत्र के गोताखोरों ने दोनों छात्रों के शव एक दिन बाद बुधवार को हुए बरामद

देहरादून/हल्द्वानी

नैनीताल जिले के मोटाहल्दू क्षेत्र में मंगलवार को एक दुखद घटना घट गई, जिसमे शाम को ग्राम पंचायत किशनपुर सकुलिया के बकुलिया गांव से दो छात्र जो आपस में गहरे दोस्त भी थे, नदी किनारे गए थे और लापता हो गए। हालांकि बुधवार को सुबह से ही तलाश में लापता हुए दोनों छात्रों के शव गौला नदी से बरामद कर लिए गए

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम लगभग 5 बजे मोटाहल्दू के ग्राम बकुलिया निवासी अंकित भौर्याल पुत्र दीवान सिंह भौर्याल उम्र 15 वर्ष व कृष दानू पुत्र दरबान सिंह दानू उम्र 15 वर्ष घर से नहाने के लिए गौला नदी की ओर गए,लेकिन जब देर शाम तक वापस नहीं लौटे तो परिजनों को चिंता हुई, इसके बाद आस-पास के ग्रामीण व निवर्तमान ग्राम प्रधान विपिन चंद्र जोशी समेत क्षेत्रवासियों ने उनकी ढूंढ खोज शुरू की, पूरी रात ढूंढने के बावजूद उनका कहीं कोई पता नहीं चल सका।

इसके बाद बुधवार सुबह फिर से सर्च अभियान चलाया गया। तो गौला नदी के किनारे दोनों के कपड़े मिल गए, जिससे बच्चों के नदी में डूबने का शक गहरा गया, इसके बाद गांव के ही गोताखोरों को बुलाया गया और नदी में पहले एक बच्चे का शव मिला। उसके बाद करीब 11 बजे दूसरे बच्चे का भी शव बरामद हो गया। एक साथ दोनों बच्चों की डूबने से हुई मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गई। साथ ही दोनों परिवारों में कोहराम मच गया हैं। ग्रामीणों के अनुसार अंकित कक्षा 9 एवं कृष कक्षा 10 का छात्र था, यह दोनों मोटाहल्दू के एक निजी विद्यालय के छात्र थे। दोनों आपस में दोस्त भी थे।

कृष घर का इकलौता चिराग था उसके पिता जहां मोटाहल्दू में चाट का ठेला लगाते हैं, वहीं अंकित के पिता रोडवेज में संविदा पर बस चालक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.