एक दर्जन से ज्यादा वन तस्करों और वन कर्मियों के बीच आमने सामने की फायरिंग में दो वन कर्मी घायल, विभाग कर रहा तस्करों पर मुकद्दमा दर्ज करने की तैयारी – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

एक दर्जन से ज्यादा वन तस्करों और वन कर्मियों के बीच आमने सामने की फायरिंग में दो वन कर्मी घायल, विभाग कर रहा तस्करों पर मुकद्दमा दर्ज करने की तैयारी

देहरादून/यूएस नगर
तराई केंद्रीय वन प्रभाग के पीपल पड़ाव रेंज के अंतर्गत बौर अनुभाग में सागौन के वृक्ष काटने पहुंचे एक दर्जन से अधिक वन तस्करों और वनकर्मियों के बीच फायरिंग की घटना सामने आई है।
जानकारी के अनुसार घटना में वन क्षेत्राधिकारी रूप नारायण गौतम सहित चार वन कर्मी भी घायल हो गए घटना शुक्रवार शाम 5:30 बजे की बताई जाती है।
मौके पर पहुंचे नवनियुक्त एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा दी गई जानकारी में इस घटनाक्रम के अनुसार शुक्रवार की शाम को वन कर्मियों को सूचना मिली कि बरसात के दौरान वन तस्कर जंगल में अवैध कटान को लेकर जाने की तैयारी में हैं, जिस पर पीपल पड़ाव रेंज के वन क्षेत्र अधिकारी रूपनारायण गौतम अपने सहकर्मियों के साथ नदी से सटे बौर अनुभाग सागौन के प्लाट पहुंचे तो करीब एक दर्जन से अधिक वन तस्करों के साथ वनकर्मियों का आमना सामना हो गया।
जिस पर वन तस्करों और वन कर्मियों के बीच फायरिंग हुई जिसमें वन क्षेत्र अधिकारी रूप नारायण गौतम फॉरेस्टर कमल सिंह तथा शुभम शर्मा के साथ ही दो और वनकर्मी तस्करों की तरफ से की गई फायरिंग में छर्रे लग जाने से घायल हो गए।
इस बीच वन क्षेत्राधिकारी रूप नारायण गौतम ने इसकी सूचना तुरंत उपप्रभागीय वनाधिकारी शशि देव को दी जिसके बाद वन विभाग की एसओजी टीम ने वहा पहुंचकर वन तस्करों को घेरने का प्रयास किया जिससे घबराकर अपने को घिरा पा वन तस्कर मौके का फायदा उठा फायर करते हुए जंगल में ओझल हो गए।
वहीं उप प्रभागीय वनाधिकारी शशि देव ने बताया कि एक माह पूर्व भी इन्ही वन तस्करों से वन विभाग का आमना-सामना हो चुका है जिनकी तहरीर भी दी गई थी।
उन्होंने बताया कि इस घटना में सगत सिंह उर्फ संगी तथा कुलदीप गैंग के साथ आमना सामना हुआ था वन विभाग लगातार इनकी टोह में था लेकिन आज फिर से एक बार यहां पर तस्करों के साथ आमना सामना हुआ है । फिलहाल अभी वन कर्मियों का रूद्रपुर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है जो खतरे से बाहर है

Leave a Reply

Your email address will not be published.