देहरादू /हरिद्वार
पैरालिंपिक कमेटी ऑफ इंडिया एवं पैरालिंपिक एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के संयुक्त तत्वावधान में हरिद्वार में आयोजित राष्ट्रीय पैरा पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2026 में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य का नाम रोशन किया है।
प्रतियोगिता में उत्तराखंड पैरा पावरलिफ्टिंग टीम ने दो पदक अपने नाम कर राज्य का नाम रोशन किया है।
प्रतियोगिता में भारती अग्रवाल ने 49 किलोग्राम भार वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रजत पदक हासिल किया। जबकि मानिक आर्य ने 54 किलोग्राम भार वर्ग में दमदार खेल दिखाते हुए कांस्य पदक जीता।
पैरालिंपिक एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने दोनों पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। एसोसिएशन ने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी उत्तराखंड के पैरा खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर राज्य और देश का नाम रोशन करेंगे।
एसोसिएशन की सचिव अमिता देवी ने कहा कि यह सफलता खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत, समर्पण और अनुशासन का परिणाम है। उन्होंने राज्य सरकार, खेल विभाग और सहयोगी संस्थाओं के सहयोग के लिए भी आभार व्यक्त किया तथा कहा कि पैरा खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास किए जाएंगे। राष्ट्रीय पैरा पावरलिफ्टिंग
चैंपियनशिप-2026 का आयोजन 16 से 18 जनवरी तक हरिद्वार में किया गया था।