सात साल के दो जुड़वां भाई जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले हाईटेंशन की चपेट में आकर झुलस गए

देहरादून

राजधानी के पॉश इलाके बसंत विहार क्षेत्र के बनियावाला में मंगलवार को सात साल के दो जुड़वा भाई अपने घर की छत पर नहाते हुए हाई टेंशन की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए।

बताया गया कि जब 7 साल के दोनों जुड़वां भाई नहा रहे थे तभी बगल से गुजरने वाली हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दोनों झुलस गए। दोनों का आज जन्मदिन ब्यहि था।

आनन फानन में दोनों को निजी अस्पताल ले जाया गया जहाँ से रेफर कर सरकारी हॉस्पिटल कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां एक की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद से परिवार के लोग सकते में हैं।

कोरोनेशन अस्पताल में डॉक्टर बच्चों की जिंदगी बचाने में जुटे हैं। गोलू और सुमित का जन्मदिन भी है। दोनों मासूम जन्मदिन से एक दिन पहले हादसे का शिकार हो गए और अस्पताल में भर्ती हैं। जबकि एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है।कोरोनेशन अस्पताल में डॉक्टर बच्चों की जिंदगी बचाने में जुटे हैं। हादसे के बाद से परिवार सकते में है।

थानाध्यक्ष नरेश राठौर ने  बताया कि जुड़वां भाइयों के पिता शेर सिंह अध्यापक हैं और चमोली में तैनात हैं।हाल ही में इन्होंने हाई टेंशन के नीचे ही घर बनाया था जिसको लेकर विद्युत विभाग नोटिस भी दे चुका था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.