देहरादून
कई दिनों से थाना सेलाकुई को सूचना मिल रही थी कि सेलाकुई क्षेत्र में कोई गैंग सक्रिय है जो लोगों के आधार कार्ड पैन कार्ड मार्कशीट आदि मे एडिटिंग कर फर्जी बनाकर लोगों से मोटे पैसे लेकर फर्जीवाड़ा कर रहा है इस सूचना पर पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा फर्जी प्रमाण पत्र बनाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने को कहा गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी प्रेम नगर के निर्देशन मे नीरज सेमवाल पुलिस उपाधीक्षक/ थाना प्रभारी थाना सेलाकुई द्वारा उपरोक्त फर्जी प्रमाण पत्र बनाने व एडिटिंग करने वालों के विरुद्ध थाना सेलाकुई पर एक पुलिस टीम का गठन कर पुलिस टीम को थाना क्षेत्र मे रवाना किया गया।
10 नवम्बर 10 2021 को चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर गठित पुलिस टीम द्वारा जमनपुर सेलाकुई से अभियुक्त नाजिम एवं अभियुक्त अंकुर शर्मा को माय फर्जी प्रमाण पत्रों पैन कार्ड, आधार कार्ड, अंकतालिका के साथ मय कंप्यूटर उपकरणों के गिरफ्तार किया गया दौराने गिरफ्तारी बरामदगी एक अभियुक्त नावेद पुत्र नसीम अख्तर निवासी फतेहगंज जनपद बरेली उत्तर प्रदेश भीड़ का फायदा उठाकर मौके से भाग गया। फरार/गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना सेलाकुई पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वह विगत 6-7 महीने से सेलाकुई में किराए की दुकान लेकर रहते थे तथा आपस में मिलकर सेलाकुई क्षेत्र में बाहरी व्यक्ति जो कम उम्र के लोगो की उम्र बढ़ाकर आधार कार्ड बना देते थे जिससे वह फैक्ट्री में आसानी से नौकरी लग जाए और किसी के पास मार्क शीट, प्रमाण पत्र ना हो और कम पढा लिखा हो उसको फर्जी मार्क शीट प्रमाण पत्र देकर मोटा पैसा लेते थे।
पुलिस को काफी समय से इस प्रकार की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी जिस पर गठित पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए अभियुक्तों अंकुर शर्मा (21) पुत्र हरिओम शर्मा निवासी अंबेडकर कॉलोनी ट्रांसफार्मर के पास कस्बा व थाना नगीना जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल किराएदार जमनपुर थाना सेलाकुई जनपद देहरादून ,नाजिम (21)पुत्र नबी अहमद निवासी ग्राम खगरिया थाना बरखेड़ा जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश हाल किराएदार जमनपुर थाना सेलाकुई जनपद देहरादून को गिरफ्तार किया गया है, घटना में फरार अभियुक्त नावेद पुत्र नसीम अख्तर निवासी फतेहगंज बरेली उत्तर प्रदेश फरार/ वांछित की तलाश की जा रही है।
पुलिस ने मौके से एक लैपटॉप एचपी कंपनी का,एक प्रिंटर मशीन,₹10500 नगद, 10 Aadhar card और चार मार्कशीट बरामद किए हैं।
पुलिस टीम में नीरज सेमवाल पुलिस उपाधीक्षक थाना प्रभारी सेलाकुई,उपनिरीक्षक रतन सिंह बिष्ट,आरक्षी दीपक चौहान,आरक्षी बृजपाल सिंह और आरक्षी विनोद कुमार थाना सेलाकुई मौजूद थे।