UCOST करेगा आपदा प्रबंधन और विज्ञान नवाचार पर दून में बड़ा और ऐतिहासिक आयोजन,सीएम धामी करेंगे उद्घाटन, डॉ.जितेंद्र सिंह होंगे मुख्य अतिथि – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

UCOST करेगा आपदा प्रबंधन और विज्ञान नवाचार पर दून में बड़ा और ऐतिहासिक आयोजन,सीएम धामी करेंगे उद्घाटन, डॉ.जितेंद्र सिंह होंगे मुख्य अतिथि

देहरादून

उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (UCOST) ने आज देहरादून में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की कि विश्व आपदा प्रबंधन शिखर सम्मेलन (WSDM 2025) और 20वां उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सम्मेलन (USSTC 2025) का भव्य आयोजन 28 से 30 नवंबर 2025 तक ग्राफिक एरा (डीम्ड-टू-बी) विश्वविद्यालय में किया जाएगा।

हिमालयी क्षेत्र की संवेदनशील पारिस्थितिकी और बढ़ती आपदा चुनौतियों को केंद्र में रखते हुए यह आयोजन वैश्विक विशेषज्ञों, वैज्ञानिकों, नीति निर्माताओं, नवोन्मेषकों, आपदा प्रतिक्रिया एजेंसियों और युवा नेतृत्व को एक साझा मंच प्रदान करेगा।

सीएम धामी करेंगे उद्घाटन, डॉ. जितेंद्र सिंह होंगे मुख्य अतिथि

यूकॉस्ट के महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत ने बताया कि WSDM 2025 के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि होंगे डॉ. जितेंद्र सिंह, केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)।

30 नवंबर के समापन सत्र में उत्तराखण्ड के राज्यपाल ले. ज. (से. नि.) गुरमीत सिंह मुख्य अतिथि होंगे, जो सम्मेलन को गरिमामयी दिशा देंगे।

सम्मेलन में नई पहलें- पुरस्कार, प्रीमियर लीग और तकनीकी प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।

प्रो. पंत ने बताया कि इस वर्ष पहली बार कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों की शुरुआत की जा रही है।

जिसमें उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा प्रसार सम्मान,भागीरथ पुरस्कार और उत्तराखण्ड युवा महिला वैज्ञानिक पुरस्कार शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *