UKSSSC की परीक्षाओं के लिए UKPSC ने मंगलवार को तारीखों और कैलेण्डर का जारी कर दिया,देखिए कैलेंडर… – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

UKSSSC की परीक्षाओं के लिए UKPSC ने मंगलवार को तारीखों और कैलेण्डर का जारी कर दिया,देखिए कैलेंडर…

देहरादून

UKSSSC की परीक्षाओं के लिए
UKPSC ने मंगलवार को तारीखों और कैलेण्डर का ऐलान कर दिया।

UKPSC के अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार ने कहा कि परीक्षाएं सीएम धामी द्वारा जल्द और साफ़-सुथरे ढंग से पूरी पारदर्शिता के साथ युद्ध स्तर पर कराने की हिदायत दी गई है और परीक्षाएं भी पूरी पारदर्शिता के साथ करवाई जाएंगी। भर्तियों को लेकर बहुत इतना बड़ा घोटाला होने और इतनी गिरफ्तारियों के उपरांत सीएम ने UKSSSC की सभी परीक्षाएं करवाने का जिम्मा UKPSC को सौंप दिया है।

डॉ० राकेश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई आयोग की बैठक में शासन की तरफ़ से सौंपी गई समूह `ग’ की परीक्षाओं के विज्ञापन प्रकाशन एवं प्रस्तावित परीक्षा तिथि निर्धारित कर दी गई हैं। इन परीक्षाओं से निश्चित रूप से युवाओं को बहुत राहत मिलेगी, निर्धारित किया गया कैलेण्डर आप भी देखिए…

👉1.पुलिस आरक्षी-पीएसी/IRB/अग्निशामक की विज्ञापन प्रकाश तिथि 7 अक्टूबर, 2022 और परीक्षा तिथि 18 दिसम्बर, 2022 निर्धारित की गई है।

👉2-राजस्व उप निरीक्षक/लेखपाल की विज्ञापन प्रकाश तिथि 14 अक्टूबर, 2022 और परीक्षा तिथि 8 जनवरी, 2023 निर्धारित की गई है।

👉3-वन आरक्षी की विज्ञापन प्रकाशन तिथि 21 अक्टूबर, 2022 तथा परीक्षा तिथि 22 जनवरी, 2023 निर्धारित की गई है।

👉4-सहायक लेखाकार/लेखा परीक्षक की विज्ञापन प्रकाश तिथि 28 अक्टूबर, 2022 एवं परीक्षा तिथि 12 फरवरी, 2023 निर्धारित की गई है।

बैठक में सदस्य प्रो.(डॉ) जगमोहन सिंह राणा, डॉ० रवि दत्त गोदियाल, अनिल कुमार राणा, नन्दी राजू श्रीवास्तव, डॉ० ऋचा गौड़ एवं आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत, परीक्षा नियंत्रक एसएल सेमवाल, विधि सलाहकार सविता चमोली तथा उपसचिव डॉ.प्रशान्त उपस्थित रहे।

डॉ राकेश कुमार ने मुख्य सचिव डॉ एसएस संधु से भेंट के दौरान कहा कि शासन और विभागीय नियमावलियों के अनुसार पूरी पारदर्शिता रखकर परीक्षाओं के आयोजन के लिए आयोग युद्धस्तर पर पुख्ता तैयारियां कर रहा है। हालांकि मुख्य सचिव ने कहा कि शासन की तरफ से आयोग को हर प्रकार से पूरा सहयोग किया जाएगा।
डॉ राकेश के अनुसार अभी प्रथम चरण की परीक्षाओं की तिथियां निर्धारित की गई है। बहुत जल्द अन्य परिक्षाओं की तिथियां भी कर दी जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.