देहरादून
साहिबज़ादों की शहादत को स्मरण करते हुए देहरादून में सोमवार शाम को SAFAR-E-SHAHADAT कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में चार साहिबज़ादे बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह एवं बाबा फतेह सिंह तथा माता गुजरी कौर जी की महान शहादत पर आधारित वीडियो का प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आम जनमानस, विशेषकर युवा पीढ़ी, को सिख इतिहास और साहिबज़ादों के बलिदान के बारे में जानकारी देना था, ताकि लोग उनके त्याग और वीरता से प्रेरणा ले सकें।
इस कार्यक्रम का आयोजन बाबा फतेह सिंह प्रभाती जत्थे की ओर से किया गया। कार्यक्रम में प्रधान सरदार बलजीत सिंह,पूर्व महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा, हरप्रीत सिंह, नारायण सिंह अधिकारी, जगजोत सिंह, अमन गुलाटी, गिफ्टी, हैप्पी, चनप्रीत, मिकी सहित बड़ी संख्या में संगत एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने साहिबज़ादों एवं माता गुजरी कौर जी के अद्वितीय बलिदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जीवन और शहादत सत्य, धर्म और मानवता की रक्षा के लिए एक अमर उदाहरण है।
उपस्थित संगत ने श्रद्धा भाव से कार्यक्रम में भाग लिया और ऐसे आयोजनों को निरंतर आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया।
