देहरादून
सडक सुरक्षा माह – 2026 की थीम सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के अन्तर्गत दून पुलिस द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को पुलिस लाईन देहरादून में Swiggy Delivery Boys को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किये जाने के उद्देश्य जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें स्विगी के लगभग 60 Swiggy Delivery Boy’s उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पुलिस द्वारा सभी Delivery Boy’s को यातायात नियमों तथा संकेतो के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए यातायात के नियमों का पालन करने तथा सड़क पर अनुशासन से चलने के निर्देश दिए गए।
कार्यक्रम में सड़क परिवहन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी की गयी यातायात सम्बन्धी Video Anthem को चलाकर सभी को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक किया गया। कार्यक्रम की मुख्य थीम “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” के सम्बन्ध में समस्त Swiggy Delivery Boy को समझाते हुए सड़क पर अपने वाहन निर्धारित गति में संचालित करनें तथा किसी को सामान डिलीवर करने जाते समय रेड लाईट जम्प न करने के विषय मे अवगत कराया गया। साथ ही यह भी बताया गया कि यदि किसी को भी सड़क पर कोई सड़क दुर्घटना घटित होते दिखती है तो वहां पर एक जिम्मेदार नगरिक की भूमिका निभाते हुए घायल व्यक्ति को हर सम्भव मदद की जानी चाहिए क्योंकि हमारे द्वारा बढाया गया एक कदम किसी का जीवन बचा सकता है।
इस दौरान पुलिस टीम द्वारा उनसे यातयात जागरूकता के सम्बंध में सवाल जवाब किए , जिसका सही उत्तर देने पर उन्हें पुरस्कृत किया गया।