देहरादून
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर उत्तराखण्ड प्रदेश में चलाए जा रहे संगठन सृजन अभियान के तहत आज पछूवादून एवं परवादून जिला कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक एवं राष्ट्रीय संचिव बी.एम. संदीप द्वारा दोनों क्षेत्रों के जिलाध्यक्ष हेतु आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों से वन टू वन वार्ताकर कर उनके द्वारा पार्टी के लिए किए गए कार्यक्रमों की जानकारी ली गई।
इस अवसर पर उन्होने कहा कि इस प्रक्रिया का उद्देश्य संगठन को मजबूत करना तथा सर्वसम्मति से योग्य नेतृत्व का चयन करना है।
बी.एम संदीप पिछले विगत 2 सप्ताह से परवादून तथा पछूवादून में बैठकें ले रहे है तथा उनके साथ प्रदेश के महामंत्री व पछवादून प्रभारी नवीन जोशी,विरेन्द्र पोखरियाल,जगदीश चौहान आदि के साथ मिलकर कार्यकर्ताओं एवं पार्टी के पदाधिकारियों से मुलाकात करी।
शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में विधायक फुरकान अहमद, प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी, राजेन्द्र शाह, विरेन्द्र पोखरियाल, सूरत सिह नेगी, मोहित उनियाल आदि ने पार्टी के कार्यकर्ताओें ने बी.एम संदीप का स्वागत किया। तदपश्चात उन्होने पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।