देहरादून
न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी के सान्निध्य में शुक्रवार शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून एवं बार एसोसिएशन देहरादून के संयुक्त तत्वावधान में नशा मुक्ति के विरुद्ध एक भव्य रैली का आयोजन किया गया।
रैली का शुभारंभ देहरादून न्यायालय भवन परिसर से किया गया और पल्टन बाजार घंटाघर राजपुर रोड होते हुए गांधी पार्क में संपन्न की गई।
इस अवसर पर न्यायमूर्ति के साथ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तराखण्ड के सदस्य सचिव, जिला जज, समस्त न्यायिक अधिकारीगण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं बार एसोसिएशन देहरादून के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
रैली में विभिन्न लॉ कॉलेज एवं अन्य कॉलेजों व स्कूलों के छात्र-छात्राएँ, व्यापार मंडल देहरादून, पराविधिक कार्यकर्तागण, एनजीओ एवं अनेक सामाजिक संगठन भी शामिल हुए।