शिक्षा का अधिकार (RTE) के अंतर्गत 17662 बच्चों को मिला मौका राज्य के निजी विद्यालयों में प्रवेश का,चयनित बच्चे 20 जुलाई तक स्कूल में उपस्थित हो..डीजी एजुकेशन बंशीधर तिवारी – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

शिक्षा का अधिकार (RTE) के अंतर्गत 17662 बच्चों को मिला मौका राज्य के निजी विद्यालयों में प्रवेश का,चयनित बच्चे 20 जुलाई तक स्कूल में उपस्थित हो..डीजी एजुकेशन बंशीधर तिवारी

देहरादून

राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड बंशीधर तिवारी एवं राज्य परियोजना निदेशक डॉ० मुकुल कुमार सती द्वारा अवगत कराया गया कि 23 मई 2022 को शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की पारा 12(1) (6) के अन्तर्गत 25 प्रतिशत कोटे में वर्ष 2022-23 हेतु निजी विद्यालयों में होने वाले प्रवेश के सम्बन्ध में राज्य के सभी 13 जनपदों के लिए ऑनलाइन लॉटरी निकाली गयी। जिसके अनुसार प्रवेश का विवरण निम्नानुसार है…

इस प्रकार कुल आरक्षित 33672 सीटों के सापेक्ष 21922 बच्चों के आवेदन पाये गये जिन्हें लॉटरी प्रक्रिया में सम्मिलित किया गया तथा 17662 बच्चों को विद्यालय आवंटित किये गये। शेष अर्ह बच्चों को विद्यालय आवंटित नहीं हो पाये क्योंकि उनके द्वारा इच्छित विद्यालय में सीटें उपलब्ध नहीं रह गयी थी।

इसी क्रम में समग्र शिक्षा के अपर राज्य परियोजना निर्देशक डा मुकुल कुमार सती द्वारा अवगत कराया गया कि लॉटरी में चयनित बच्चों की सूची उक्तानुसार जनपदों के उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय में दिनांक 24 मई, 2022 को चस्पा की जायेगी चयन की सम्पूर्ण जानकारी वेबसाइट https://www.rte121c-ukd.in के परिणाम विकल्प में जाकर प्राप्त की जा सकती हैं जिन बच्चों का निजी विद्यालयों में प्रवेश हेतु चयन हुआ है उनके द्वारा सम्बन्धित विद्यालय से संपर्क करते हुए प्रवेश से सम्बन्धित प्रक्रिया पूर्ण की जायेंगी। प्रथमतः जिन छात्र-छात्राओं के आवेदन पत्र सही पाये गये हैं उन्हीं को सारी प्रक्रिया में सम्मिलित किया गया है तथा यह भी व्यवस्था की गयी है कि लाटरी से सम्बन्धित सूचना आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं के पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर तत्काल पहुंच जाय।

चयनित छात्र-छात्राओं के द्वारा लाटरी घोषित होने के बाद 20 जुलाई, 2022 से पूर्व चयनित विद्यालय से सम्पर्क करते हुए प्रवेश लेने की प्रक्रिया पूर्ण की जानी अनिवार्य होगी निर्धारित समय तक प्रवेश हेतु उपस्थित न होने वाले छात्र-छात्राओं का प्रवेश निरस्त समझा जायेगा।

लाटरी प्रक्रिया के दौरान शिक्षा का अधिकार प्रकोष्ठ से उप राज्य परियोजना निर्देशक, पल्लवी ने प्रशासनिक अधिकारी वी०पी० मैन्दोली, इण्डस एक्शन संस्था के प्रतिनिधि द्रोण तिवारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.