यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भतीजी के विवाह समारोह में हुए शामिल,उत्तराखंड के राज्यपाल ले. जन.(सेनि.) गुरमीत सिंह, सीएम धामी ने भी किया समारोह में प्रतिभाग

देहरादून/ऋषिकेश/पौड़ी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने जनपद पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर प्रखंड स्थित ग्राम पंचूर पैतृक गांव में पहुंचे थे। यहां वह अपनी भतीजी अर्चना सुपुत्री आशा देवी एवं मानेद्र सिंह बिष्ट के विवाह समारोह में शामिल होने आए थे। उन्होंने वर वधु को आशीर्वाद दिया।

उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी विवाह समारोह में शामिल हुए, उन्होंने भी वर वधु को अपना आशीर्वाद दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो दिन का समय अपने पैतृक गांव में ही बिताया। इस विवाह समारोह में उत्तराखंड की कई हस्तियां शामिल हुई।

हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ ही गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, डॉ. धन सिंह रावत, ऋषिकेश की पूर्व मेयर अनीता ममगाईं आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.