यूपीसीएल द्वारा आगामी राज्य में 38 वे राष्ट्रीय खेलों के संदर्भ में सुचारू विद्युत के संचालन के लिए किए नोडल अधिकारी नामित

देहरादून

28 जनवरी 2025 से 14 फरवरी 2025 तक प्रस्तावित 38वे राष्ट्रीय खेल 2025 उत्तराखण्ड के सफल संचालन के दृश्टिगत उत्तराखण्ड पावर कारपोरेषन लि. द्वारा चिन्हित स्थानों में सुचारू विद्युत आपूर्ति सुनिष्चित किये जाने हेतु संबंधित जनपद में नोडल अधिकारी नामित किये जा चुके हैं।

उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन लि. की ओर से शासन के आदेशानुसार राष्ट्रीय खेलों के आयोजन हेतु गठित समन्वय समिति के सदस्य के रूप में नामित किया गया है।

देहरादून एवं हरिद्वार क्षेत्र हेतु ई.एन0एस0बिश्ट, मुख्य अभियन्ता-वितरण, गढवाल क्षेत्र, उपाकालि, देहरादून तथा कुमॉऊ एवं रूद्रपुर क्षेत्र हेतु नरेन्द्र सिंह टोलिया, मुख्य अभियन्ता-वितरण, रूद्रपुर क्षेत्र, उपाकालि, रूद्रपुर को इं0 एमआरआर्य, निदेशक-परिचालन, उपाकालि के मार्ग-दर्षन में सहयोग हेतु कारपोरेषन स्तर पर नामित किया गया है।

खेल के आयोजन के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु शनिवार 7 दिसंबर को प्रबन्ध निदेशक, उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन लि. द्वारा दिये निर्देशों के अनुपालन में निदेशक(परिचालन), इं.एमआर आर्य, मुख्य अभियन्ता-वितरण, गढवाल क्षेत्र, ई.एनएस बिष्ट तथा अन्य संबंधित अधिकारियों द्वारा प्रस्तावित कार्यो के ससमय पूर्ण कराये जाने के दृश्टिगत महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स, रायपुर, देहरादून का निरीक्षण किया गया।

उपरोक्त के साथ ही साथ शीत ऋृतु में राज्य के सम्मानित उपभोक्ताओं को निरन्तर विद्युत आपूर्ति सुनिष्चित किये जाने हेतु उत्तराखण्ड पावर कारपोरेषन लि. द्वारा आवश्यक व्यवस्थायें पूर्ण की जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.