अपडेट..नंदानगर क्षेत्र में तबाही, राहत-बचाव कार्य रहा जारी 33 मकान और 6 दुकानें क्षतिग्रस्त, 10 गौशालाएं भी प्रभावित SDRF,ITBP और प्रशासन मौके पर,गंभीर घायल भेजे एम्स, सीएम ने ली आपदा केंद्र में बैठक

देहरादून/गोपेश्वर

बुधवार रात से लगातार हो रही भारी वर्षा और भूस्खलन ने चमोली जिले के नंदानगर घाट क्षेत्र में तबाही मच रखी है। चार अलग-अलग स्थानों पर हुई अति वृष्टि से आई आपदा में प्रशासन के अनुसार 33 मकान और 6 दुकानें क्षतिग्रस्त हुए हैं साथ ने करीब 10 गौशालाएं और 300 से अधिक लोग आपदा से प्रभावित हुए हैं। 14 लोगों के लापता होने की सूचना है, जबकि 20 से अधिक लोग घायल बताए गए हैं।

राहत व बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ, डीआरएफ, आईटीबीपी के जवानों के साथ जिले के डीएम, पुलिस अधीक्षक और स्थानीय विधायक मौके पर मौजूद रहे। प्रभावित परिवारों के लिए जीएमवीएन व बीकेटीसी गेस्ट हाउस में अस्थायी व्यवस्था कर दी गई है। प्रशासन ने भोजन और अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करानी शुरू कर दी गई हैं। घायलों के इलाज के लिए चिकित्सकों की टीम घटनास्थल पर मौजूद है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित आपदा नियंत्रण कक्ष से हालात का जायजा लिया। जिसके बाद उन्होंने बताया कि चमोली जिले में अतिवृष्टि से काफी नुकसान हुआ है। 33 मकान और 10 गौशालाएं क्षतिग्रस्त होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे मौसम में सुधार हो रहा है, घायलों को सुरक्षित निकालकर अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है। गंभीर रूप से घायल लोगों को एम्स भेजा जा रहा है जबकि अन्य घायलों का इलाज नजदीकी अस्पतालों में चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.