क्लीमेनटाउन क्षेत्र में निजी इंस्टीट्यूट के छात्रों का हंगामा,मार पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल,एसएसपी ने हटाया थानेदार और एस आई – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

क्लीमेनटाउन क्षेत्र में निजी इंस्टीट्यूट के छात्रों का हंगामा,मार पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल,एसएसपी ने हटाया थानेदार और एस आई

देहरादून
वीरवार की देर रात लगभग 11 बजे क्लेमेंट टाउन के टर्नर रोड स्थित दो पक्षों के युवकों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले।

घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने के बाद एक्शन में आए डीआइजी दिलीप सिंह कुंवर ने तत्काल प्रभाव से थाना क्लीमेनटाउन के थानाध्यक्ष सतेंद्र भाटी व उप निरीक्षक राकेश पवार को लाइन हाजिर कर शिशुपाल सिंह राणा को नया थानाध्यक्ष नियुक्त कर दिया।

घटनाक्रम वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि सड़क पर दो गाडियों में कुछ युवक पहले एक युवक की कार पर डंडे से हमला करते हैं और साथ ही कार चालक को भी गंभीर रूप से घायल कर देते हैं। इस दौरान युवक नशे में प्रतीत होते हैं और गाली गलौज करते हुए चिल्लाते हुए लाठी डंडे चलाते नजर आ रहे हैं। घटना के बाद एक घायल युवक को मौके से उठाकर निजी अस्पताल में इलाज को ले जा गया है। जहां युवक की हालत काफी गंभीर है।

उक्त घटनाक्रम से नाराज हुए डीआईजी/एसएसपी देहरादून कुंवर ने मामले का संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष सतेंद्र भाटी व उप निरीक्षक राकेश पवार को लाइन हाजिर कर दिया है और शिशुपाल सिंह राणा को नए थानाध्यक्ष क्लेमेंट टाउन के रूप में नियुक्त कर दिया है।
इस मामले में एसपी सिटी संरिता डोभाल ने बताया कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और वीडियो में जो युवक मारपीट कर रहे हैं उनकी पहचान करके कार्रवाई की जाएगी।
इस मामले में स्थानीय लोगों का कहना है कि दिन पर दिन ग्राफिक एरा में पढ़ने वाले बाहरी छात्रों ने इस क्षेत्र का माहौल काफी खराब कर रखा है। आयेदिन छात्रों का यहाँ पर लड़ना या मारपीट करना आम बात हो गई है। कॉलेज प्रशासन शिकायत के बाद भी संज्ञान नहीं ले रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.