उत्तराखंड एथलेटिक संघ के सचिव केजेएस कलसी ने ब्रोंज लेवल की परीक्षा पास कर वर्ल्ड एथलेटिक्स रेफरी बनने का गौरव किया प्राप्त – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

उत्तराखंड एथलेटिक संघ के सचिव केजेएस कलसी ने ब्रोंज लेवल की परीक्षा पास कर वर्ल्ड एथलेटिक्स रेफरी बनने का गौरव किया प्राप्त

देहरादून

उत्तराखंड एथलेटिक संघ के सचिव के.जे.एस. कलसी ने वर्ल्ड एथलेटिक्स रेफरी (ब्रोंज लेवल) की परीक्षा सफलतापूर्वक पास कर वर्ल्ड एथलेटिक्स रेफरी बनने का गौरव प्राप्त किया।

यह परीक्षा उन्होंने 24 मई 2025 को दी थी, जिसका परिणाम व सर्टिफिकेट 15 अगस्त को वर्ल्ड एथलेटिक्स द्वारा मेल से प्राप्त हुआ।

इससे पहले कलसी ने 2010 में आई ए ए एफ लेवल 1 की अंतरराष्ट्रीय परीक्षा उत्तीर्ण कर कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन चैंपियनशिपस, SAAF गेम्स में निर्णायक के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाई।

अभी हाल ही में 10 अगस्त 2025 को भुवनेश्वर में आयोजित हुई वर्ल्ड एथलेटिक्स ब्रांज लेवल कॉन्टिनेंटल टूर में भी मुख्य निर्णायक की भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.