उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने ली AICC द्वारा 14 दिसंबर को नई दिल्ली में होने वाली वोट-चोर गद्दी छोड़ रैली की तैयारियों को लेकर जूम मीटिंग – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने ली AICC द्वारा 14 दिसंबर को नई दिल्ली में होने वाली वोट-चोर गद्दी छोड़ रैली की तैयारियों को लेकर जूम मीटिंग

देहरादून /नई दिल्ली

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित आगामी 14 दिसंबर 2025 को नई दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली वोट-चोर गद्दी छोड़ विशाल रैली की तैयारियों को अंतिम रूप देने हेतु मंगलवार को उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महत्वपूर्ण जूम मीटिंग सम्पन्न हुई।

बैठक की अध्यक्षता उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा द्वारा की गई।

बैठक में रैली में उत्तराखंड से बड़े पैमाने पर कार्यकर्ताओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने, संगठनात्मक तैयारियों, वाहनों की व्यवस्था, ज़िला-स्तरीय समन्वय तथा जिम्मेदारियों के वितरण पर विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तथा पूर्व अध्यक्ष नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में होने वाली इस ऐतिहासिक रैली में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूर्ण शक्ति और एकजुटता के साथ सहभागिता करेगी।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सभी पदाधिकारियों, ब्लॉक/ज़िला अध्यक्षों तथा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि वे लोकतंत्र की रक्षा और जन-विरोधी नीतियों के खिलाफ इस निर्णायक रैली में अधिकतम संख्या में पहुँचकर अपना योगदान दें।

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने जिला/महानगर एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षगणों एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सभी नेतागणों एवं कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि हम सबको एकजुटता के साथ रैली को सफल बनाना है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही सभी जिला एवं महानगरों में रैली को सफल बनाए जाने हेतु प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से पर्यवेक्षक भेजे जाएंगे साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा लगभग 400 पदाधिकारियों की सूची तैयार की गई है उनको पहले ही निर्देश दिए गए हैं कि प्रत्येक पदाधिकारी अपने साथ पांच वाहनों के साथ रैली में पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा यह भी तय किया गया है कि मैदानी क्षेत्रो से अधिक से अधिक संख्या में बसों द्वारा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को बढ़-चढ़कर रैली में भेजा जाएगा।

इस अवसर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सहप्रभारी सुरेंद्र शर्मा, मनोज यादव, राष्ट्रीय सचिव एवं विधायक काजी निजामुद्दीन,पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा,पूर्व मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत,उप नेता भुवन कापड़ी, विधायक रवि बहादुर, फुरकान अहमद, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, वीरेंद्र जाती, पूर्व विधायक जीतराम, सूर्यकांत धस्माना, डॉ. जीतराम, पीसीसी सदस्य राजेंद्र भंडारी, आर्येंद्र शर्मा, पूर्व विधायक मनोज रावत, मुकेश नेगी, ललित फर्शवान, जोत सिंह गुनसोला, हेमा पुरोहित, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ज्योति रौतेला, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *