उत्तराखंड क्रिकेट की उड़ान को लग गए नए पंख,श्रीमहंत देवेंद्र दास और महिम वर्मा ने साझा किए राज्य क्रिकेट के स्वर्णिम सफर के किस्से – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

उत्तराखंड क्रिकेट की उड़ान को लग गए नए पंख,श्रीमहंत देवेंद्र दास और महिम वर्मा ने साझा किए राज्य क्रिकेट के स्वर्णिम सफर के किस्से

देहरादून

मंगलवार को श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के चेयरमैन एवं श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज से क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (CAU) के पूर्व सचिव महिम वर्मा ने शिष्टाचार भेंट की। वर्मा ने महाराज को नववर्ष 2026 की शुभकामनाएं दीं और पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया।

यह मुलाकात महज औपचारिक नहीं रही, बल्कि उत्तराखंड के खेल जगत, खासकर क्रिकेट के उत्साहपूर्ण विकास पर एक प्रेरणादायक संवाद का रूप ले लिया। दोनों के बीच चाय की चुस्कियों के साथ राज्य में क्रिकेट पर लंबी और विस्तृत चर्चा हुई।

महिम वर्मा ने उत्साह से भरकर पूज्य महाराज को बताया कि CAU के गठन के बाद से उत्तराखंड का क्रिकेट मैदान मानो जाग उठा है। राज्य ने न केवल राष्ट्रीय स्तर पर कई कीर्तिमान गढ़े हैं, बल्कि युवा प्रतिभाओं का एक जीवंत खजाना बन गया है। हर साल उत्तराखंड प्रीमियर लीग (UPL) के रंगीन मैदानों पर महिला और पुरुष खिलाड़ी अपनी प्रतिभा की चमक बिखेरते हैं, जहां दर्शकों की तालियां और उत्साह की लहरें गूंजती रहती हैं।

इसके साथ ही BCCI की प्रथम श्रेणी की प्रतियोगिताएं अब उत्तराखंड की हरी-भरी वादियों में नियमित आयोजित हो रही हैं, जिससे राज्य उत्तर भारत का एक चमकता क्रिकेट हब बन चुका है। वर्मा ने गर्व भरे स्वर में कहा कि CAU का अथक प्रयास है कि प्रदेश के होनहार खिलाड़ियों को बड़ा मंच मिले – और इसका जादुई परिणाम सामने है। आज उत्तराखंड के कई खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के विशाल अखाड़े में भारत का झंडा बुलंद कर रहे हैं, राज्य का नाम दुनिया भर में रोशन कर रहे हैं।

पूज्य श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज ने इन उपलब्धियों को सुनकर हर्ष और संतोष व्यक्त किया। उन्होंने मुस्कुराते हुए CAU के प्रयासों की दिल से सराहना की और संस्था को हार्दिक बधाई दी। महाराज ने कहा, “राज्य के युवाओं को ऐसे शानदार अवसर देकर क्रिकेट एसोसिएशन ने वाकई प्रशंसनीय और प्रेरणादायक कार्य किया है। ये खिलाड़ी उत्तराखंड की असली शान हैं।” अपने आशीर्वाद भरे स्वर में उन्होंने कामना की कि क्रिकेट का यह उत्साह आगे भी इसी जोश के साथ बढ़ता रहे और अधिक से अधिक युवा वैश्विक स्तर पर राज्य का गौरव बढ़ाएं।

यह हृदयस्पर्शी मुलाकात उत्तराखंड में खेलों के प्रति बढ़ते जुनून, संस्थागत समर्थन और सकारात्मक ऊर्जा का एक जीवंत प्रमाण है, जो राज्य के क्रिकेट भविष्य को और अधिक सुनहरा बनाने का संदेश देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *