देहरादून
उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है।
पत्रकारों के सामने अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए वह बेहद भावुक नजर थे और रुंधे गले के साथ उन्होंने अपनी बात को रख रहे थे। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र से अग्रवाल 4 बार के विधायक हैं और प्रदेश में सरकार में वित्त मंत्री हैं। रविवार की शाम को अचानक उन्होंने पत्रकार वार्ता बुलाई और अपने इस्तीफे की घोषणा कर सब को चौंका दिया।
हाल ही में होली के बाद तेजी से बदले इस राजनीतिक समीकरण का सीधा संबंध हाल में संपन्न कराए गए विधानसभा के बजट सत्र में उनकी विवादित टिप्पणी से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने अपने भाषण में सत्र के दौरान पहाड़ियों के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। उस दिन से वित्त मंत्री प्रेमचंद की विवादित टिप्पणी के बाद प्रदेश भर में उनका भारी विरोध हो रहा है।
कोई न कोई विपक्षी पार्टी आए दिन उनके पुतले फूंक रहे थे और भाजपा आलाकमान से प्रेमचंद को पद से हटाने की मांग लगातार तेज ही होती जा रही थी।
हालांकि आज ही डा. प्रेमचंद अग्रवाल अपनी धर्मपत्नी के साथ मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहे में बने उत्तराखंड शहीद स्मारक पहुंचे थे। यहाँ उन्होंने अमर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए प्रदेश विकास की तरफ बढ़े और प्रदेश में सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहे, इसका संकल्प भी लिया था।
गौरतलब है कि मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल भी एक राज्य आंदोलनकारी रहे हैं, उन्होंने धर्मपत्नी शशिप्रभा अग्रवाल के साथ शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर वह भावुक हुए और प्रदेश के हित में काम करने का संकल्प दोहराया।