देहरादून
उत्तराखंड शासन द्वारा तीन जिलों के जिला अधिकारियों के दायित्व में फेरबदल किया गया है।
आईएएस विनय शंकर पांडे को गढ़वाल कमिश्नर की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा आईएएस मयूर दीक्षित को टिहरी का नया जिलाधिकारी बनाया है जबकि टिहरी के जिलाधिकारी सौरभ गहरवार को रुद्रप्रयाग का नया जिलाधिकारी बनाया गया है।
बताते चलें कि आयुक्त गढ़वाल मंडल सुशील कुमार के सेवानिवृत्त होने के पश्चात यह फेरबदल किया गया है।जिसको लेकर शासन काफी पेशोपेश में था।आयुक्त की ताजपोशी को लेकर चल रही अटकलों को इसी के साथ विराम मिल गया है।