देहरादून
वीरवार देर रात उत्तराखंड शासन ने बड़े स्तर पर आई ए एस और आई पी एस अधिकारियों के अधिकारों में फेर बदल कर दिया।जाती की गई सूची के अनुसार तीन दर्जन अधिकारियों ने कुछ के विभाग बढ़ाए गए हैं जबकि कुछ के विभाग काम भी किए गए हैं। इन तबादलों से सचिवालय में खलबली हो गई है।इनमे कुछ अधिकारी अपने कार्यों के प्रति अति संवेदनशील माने जाते हैं। इनके काम के प्रति लगन को देखकर कुछ विभाग इनके पास ही रखे गए हैं। आप भी देखिये लिस्ट…