देहरादून
गुरुवार को उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग की महानिदेशक डा. तारा आर्या गरिमामयी समारोह के बीच सेवानिवृत्त हो गईं। डाॅ. तारा आर्या ने स्वास्थ्य सेवाओ के क्षेत्र मे अपने कार्यकाल के दौरान अनेक योजनाओं का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन करते हुए उत्कृष्ठ योगदान दिया।
स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय परिसर मेसेवानिवृत्ति समारोह का आयोजन किया गया जिसमे विभागीय अधिकारी, कर्मचारी एवं अन्य विशिष्ठ अतिथियो ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर अपने विदाई भाषण में डाॅ. तारा आर्या ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होने विभाग द्वारा मिली जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा के साथ निभाया।
मौकेवपर मौजूद स्वास्थ्य विभाग के विरिष्ठ अधिकारियो ने डा. तारा आर्या के दीर्घकालिक सेवा को प्रेरणास्त्रोत बताया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
शासन द्वारा उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में प्रभारी महानिदेशक डॉ. सुनीता टम्टा को बनाया है। बृहस्पतिवार को ही डॉ.सुनीता टम्टा ने प्रभारी महानिदेशक का कार्यभार ग्रहण कर लिया है।