उत्तराखण्ड आईएएस एसोसिएशन ने अपना एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में स्वेच्छा से प्रदान करने का लिया संकल्प – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

उत्तराखण्ड आईएएस एसोसिएशन ने अपना एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में स्वेच्छा से प्रदान करने का लिया संकल्प

देहरादून

उत्तराखण्ड आईएएस एसोसिएशन ने एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए एक बैठक आयोजित करते हुए अपना एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में स्वेच्छा से प्रदान करने का संकल्प लिया।

सचिव उत्तराखण्ड आईएएस एसोसिएशन दिलीप जावलकर ने बताया कि एसोसिएशन द्वारा उत्तराखण्ड में आई भीषण आपदा के दृष्टिगत एक महत्वपूर्ण बैठक एसोसिएशन के अध्यक्ष एल०ए० फैनई की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

बैठक में राज्य के समक्ष उत्पन्न हालिया प्राकृतिक आपदा की गंभीरता पर विचार किया गया, जिसमें दिनांक 05 जुलाई, 2025 को उत्तरकाशी जनपद के धराली क्षेत्र में आई भीषण आपदा को लेकर व्यापक चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि उत्तराखण्ड राज्य के समस्त भारतीय प्रशासनिक सेवा (आई०ए०एस०) अधिकारियों द्वारा एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में स्वेच्छा से प्रदान किया जाएगा। यह निर्णय एसोसिएशन द्वारा आपदा पीड़ितों के प्रति मानवीय संवेदनशीलता और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.