लाखों की धोखाधड़ी में वांछित ₹50 हजार के ईनामी अनिल तिवारी को उत्तराखण्ड पुलिस सीआईडी ने मुम्बई से किया अरेस्ट – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

लाखों की धोखाधड़ी में वांछित ₹50 हजार के ईनामी अनिल तिवारी को उत्तराखण्ड पुलिस सीआईडी ने मुम्बई से किया अरेस्ट

देहरादून/हरिद्वार/मुंबई

जनपद हरिद्वार में धेनु एग्रो प्रोड्यूसर लिमिटेड, ज्वालापुर, हरिद्वार द्वारा स्थानीय नागरिकों के साथ आर.डी. एवं फिक्स डिपॉजिट के नाम पर किए गए व्यापक आर्थिक धोखाधड़ी प्रकरण में एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए उत्तराखण्ड पुलिस की सीआईडी ईकॉनॉमिक ऑफेंसेस विंग (EOW) ने ₹50,000 के ईनामी अभियुक्त अनिल कुमार तिवारी को कल्याण, जिला ठाणे (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार कर लिया है।

उक्त प्रकरण में थाना कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार में मु.अ.सं. 164/2018, धारा 406/420 आईपीसी पंजीकृत है, जिसकी विवेचना EOW, सीआईडी सेक्टर देहरादून द्वारा की जा रही है।

धेनु एग्रो प्रोड्यूसर लिमिटेड, ज्वालापुर, हरिद्वार द्वारा स्थानीय नागरिकों से आरडी और फिक्स डिपॉजिट कराने के नाम पर विभिन्न बॉन्ड/सर्टिफिकेट जारी कर लगभग ₹12,26,800/- की धोखाधड़ी किए जाने का खुलासा विवेचना में हुआ।

कंपनी के संचालकों अनिल कुमार तिवारी एवं देवेंद्र प्रकाश तिवारी की संलिप्तता धारा 406, 420, 120B भादवि, उत्तरांचल निक्षेपक हित अधिनियम 2005, चिट फंड एवं धन परिचालन (पाबंदी) अधिनियम 1978 तथा भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम की संबंधित धाराओं में पाई गई।

विवेचना में उक्त दोनों वाछित अभियुक्तों पर अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा ₹50,000-50,000 का ईनाम घोषित किया गया।

अभियुक्तगण अनिल कुमार तिवारी पुत्र स्व० जागेश्वर तिवारी, निवासी ए-1597 1.10 आवास विकास कालोनी, हंसपुरम्, नौबस्ता, कानपुर उ०प्र० (मैनेजिंग डॉयरेक्टर) व देवेन्द्र प्रकाश तिवारी, निवासी ए-1508 LIG आवास विकास कालोनी, हंसपुरम नौबस्ता कानपुर, उ०५० (सी००ओ०) की गिरफ्‌तारी हेतु लगातार पतारसी-सुरागसी करते हुए विभिन्न स्थानों टीमें भेजी गयी।

दोनों अभियुक्त लगभग 07 वर्षों से फरार चल रहे थे। आरोपियों के विरुद्ध कुल 10 आपराधिक अभियोग पंजीकृत हैं, जिनमें से 09 उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में दर्ज हैं। उनकी गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किए गए और संभावित स्थानों पर टीमें भेजी गईं।

सीआईडी खंड देहरादून के खंडाधिकारी मनोज कुमार ठाकुर के निर्देशन में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त अनिल कुमार तिवारी को 07 दिसम्बर 2025 को कल्याण, मुम्बई से गिरफ्तार किया। स्थानीय न्यायालय, ठाणे में प्रस्तुत कर ट्रांज़िट रिमाण्ड प्राप्त किया गया है तथा अभियुक्त को आगे की कार्रवाई हेतु हरिद्वार लाया जा रहा है।

अनिल कुमार तिवारी पुत्र स्व. जागेश्वर तिवारी निवासी – ए-1597, LIG आवास विकास कॉलोनी, हंसपुरम्, नौबस्ता, कानपुर (उ.प्र.) वर्तमान पता – टिटवाला, कल्याण, जिला ठाणे, मुम्बई (महाराष्ट्र)

*गिरफ्तारी करने वाली टीम*

1. निरीक्षक वेद प्रकाश थपलियाल

2. अपर उपनिरीक्षक सुरेश स्नेही

3. आरक्षी मा0पु0 करमवीर सिंह

4. आरक्षी चालक मनोज कुमार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *