देहरादून
युवाओं के बीच में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम तथा युवाओं को नशे के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से दून पुलिस द्वारा लगातार ड्रग्स जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
जागरूकता अभियान के तहत उत्तराखंड पुलिस वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से पुलिस लाइन देहरादून में पुलिस परिवार के किशोरों को नशे के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एक नशा मुक्ति कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान बून फाउंडेशन की ओर से पुलिस परिवार के किशोरों व उनके परिजनों को नशे के प्रति जागरूक करते हुए नशे के दुष्प्रभाव के संबंध में बताया गया, साथ ही अन्य व्यक्तियों को भी नशे के प्रति जागरूक करते हुए उक्त अभियान से जोड़ने हेतु प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान लता रावत, (सचिव उपवा), द्वारा उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि नशा समाज के लिए एक अभिश्राप है तथा समाज को इस अभिश्राप से मुक्त करने के लिए हम सभी को एकजुट होकर साथ में समग्र प्रयास करने होंगे, उनके द्वारा नशा मुक्त समाज के लिए परिवार की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया गया।
आयोजित कार्यक्रम में आशा सुयाल, पुलिस परिवार की अन्य महिलाओ तथा पुलिस परिवार के 14 से 22 वर्ष की आयु के 75 युवकों ने प्रतिभाग किया।