देहरादून
बृहस्पतिवार को उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा राज्य आंदोलनकारी राधा तिवारी की पुत्री कर्नल नीलम तिवारी ऑपरेशन सिन्दूर कें सफलता कें बाद सकुशल कुपवाडा से लौटने कें बाद अपने दिन स्थित आवास पहुंची।
इस अवसर पर उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा उनके आवास पर उनका भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
सांस्कृतिक मोर्चा की अध्यक्ष सुलोचना भट्ट एवं वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी पुष्पलता सीलमाणा ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत करते हुये कहा कि हमारे फक्र हैं कि माँ औऱ पिता ने राज्य आंदोलन मेँ भूमिका निभाई तो पुत्री सेना मेँ नाम रोशन कर रही हैं।
द्वारिका बिष्ट एवं अरुणा थपलियाल द्वारा शाल ओढ़ाकर माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।
सलाहकार केशव उनियाल व प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी कें साथ प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती ने कर्नल नीलम तिवारी का स्वागत करते हुये उनके द्वारा सेना मेँ बेहतरीन भूमिका निभाने हेतु स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सभी ने भारत माता की जय औऱ भारतीय सेना जिन्दाबाद कें नारे लगाएं। राज्य आंदोलन से जुड़ी सभी महिलाएं कर्नल नीलम को माला पहनाने को उत्साहित थी।
आंदोलनकारी मंच ने ग्रुप केप्टन (सेनि) आरसी त्रिपाठी को भी माल्यार्पण कर सम्मानित किया जिन्होंने नीलम को सेना मेँ जाने कें लियॆ प्रोत्साहित किया था।
शिष्टमण्डल मेँ केशव उनियाल , जगमोहन सिंह नेगी , प्रदीप कुकरेती , मोहन खत्री , चन्द्रकिरण राणा , आरसी त्रिपाठी , वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी देवकी त्रिपाठी , पुष्पलता सीलमाणा , सुलोचना भट्ट , द्वारिका बिष्ट , अरुणा थपलियाल , तारा पाण्डे , राधा तिवारी , शुभागा फर्स्वाण , साबी नेगी , संगीता रावत , देवेश्वरी गुसांई , सरला मंझखोला , निधी गुसांई , वैष्णवी फर्स्वाण आदि रहें।