देहरादून
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित हुई दो दिवसीय उत्तराखंड राज्य जूनियर (अंडर – 14,16,18,20) एथलेटिक्स प्रतियोगिता का रविवार l 7 सितम्बर 2025 को विधिवत समापन हो गया।
प्रतियोगिता में उत्तराखंड के विभिन्न जिलों व संस्थाओं से 790 एथलीटों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में 88 इवेंट्स का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में जिला देहरादून 146 पॉइंट के साथ प्रथम स्थान पर, जिला उधम सिंह नगर 125 पॉइंट के साथ दूसरे स्थान पर तथा जिला हरिद्वार 118 पॉइंट के साथ तीसरे स्थान पर रहा रहा।
इस प्रतियोगिता से जो एथलीट, एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (AFI) के निर्धारित मानकों को पूरा करेगा, उनका सिलेक्शन
23 से 25 सितंबर को प्रयागराज में आयोजित हो रही 36 वीं नॉर्थ जोन जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता तथा 10 से 14 अक्टूबर को भुवनेश्वर में आयोजित हो रही 40 वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा।
विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि खेल विभाग उत्तराखंड के सहायक निदेशक राजेश ममगाईं तथा विशिष्ट द्वारा मेडल व मेरिट सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष संदीप शर्मा, सचिव के.जे.एस. कलसी, कोषाध्यक्ष एम सी शाह, ओलंपियन मनीष रावत, जिला एथलीट संघ अल्मोड़ा के सचिव ललित नारायण रौतेला, जिला एथलेटिक्स संघ टिहरी गढ़वाल के सचिव संजीव नेगी, जिला एथलेटिक संघ उत्तरकाशी के सचिव विनोद जोशी, संघ के चेयरमैन टेक्निकल कमेटी हीरालाल यादव, अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता प्रीतम बिंद, इंद्रजीत पटेल व रमेश रावत, संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री मधुसूदन जोशी विशेष अतिथि के रूप मेंउपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में स्पोर्ट्स कॉलेज के वरिष्ठ कोच लोकेश कुमार के नेतृत्व में निर्णायकों की भूमिका हेमराज सिंह, नीरज शर्मा, आर एस राणा, अवतार सिंह, उर्मिला राणा, अफजल बेग, मोहम्मद समीर, अंकित भारती, भास्कर कुलियाल, प्रवीण रावत, शादाब आलम, अजहर हुसैन, अमित बिजलवान, राजेंद्र नयाल, अवतार सिंह, लक्ष्मण यादव, एस के पाठक, बृजमोहन बिष्ट, सोनू कुमार ने निर्विवाद रूप से निभाई ।
प्रतियोगिता में रिजल्ट व टाइमिंग के लिए राष्ट्रीय स्तर की फोटो फिनिश व मीट मैनेजर का उपयोग भी किया गया।
प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कुछ विजेताओं के नाम…
बालक वर्ग अंडर 16 – 60 मी उधम सिंह नगर के आयुष तारागी, बालिका वर्ग अंडर 16 – 60 मी में देहरादून की प्रियजा गोरिया, बालक वर्ग 600 मी में देहरादून के आनंद व बालिका वर्ग में पिथौरागढ़ की प्रतिभा, अंडर 18 बालक वर्ग 400 मीटर में हरिद्वार के अर्जुन सिंह व बालिका वर्ग में रुद्रप्रयाग की प्रज्ञा, बालक वर्ग अंडर 20 में 400 मीटर में हरिद्वार के अद्विक व देहरादून की तनीषा भट्ट, बालक वर्ग अंडर 18 में 100 मीटर में उत्तरकाशी के पंकज व बालिका वर्ग में देहरादून की दीपांशी, बालक वर्ग अंडर 18 में 5000 मीटर रेस वॉक में देहरादून के तुषार पवार व बालिका वर्ग में पौड़ी गढ़वाल की सिमरन, अंडर 20 बालिका वर्ग 5000 मीटर रेस वॉक में पौड़ी गढ़वाल की खुशी, बालिका वर्ग अंडर 18 में 1000 मीटर रेस में उत्तरकाशी की रोशनी व बालक वर्ग में देहरादून के सूरज सिंह, अंडर 18 बालक वर्ग 200 मीटर में देहरादून के पंकज व बालिका वर्ग में हरिद्वार की पिंकी विजेता बने।