देहरादून
उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी व मसूरी होटल वर्कर्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष धन सिंह रावत (67) के निधन पर गहरा शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि दी गयी।
अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी व प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती ने बताया कि वह मसूरी में होटल वर्कर्स के हितों को लेकर हमेशा संघर्षरत रहते थे साथ ही उन्होंने पृथक उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन में बढ़चढ़ कर भाग लिया था। वह आंदोलनकारी कोटे से राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान में कार्यरत थे और 2018 में वह निरंजनपुर संस्थान से सेवानिवृत हो गये थे।
महासचिव रामलाल खंडूड़ी ने कहा कि वह मसूरी गोली काण्ड के बाद गिरफ्तार हुये थे वह सेवा निवृति के बाद भी संगठन को पूर्ण सहयोग करते थे। राज्य आंदोलनकारी दिनेश बिष्ट ने कहा कि वह मेरे साथ ITI में बहुत कर्मठता और ईमानदारी से अपनी सेवाएं देते थे। आज ग्राम इडियान जिला टिहरी गढ़वाल में सुबह 4 बजे अपने पैतृक गांव इडियान टिहरी में उनका निधन हो गया। गत वर्ष पेरालेसिस का अटेक पड़ने से दिक्कत में चल रहें थे। राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा उनकी आत्म शान्ति हेतु दो मिनट मौन रखकर प्रार्थना की गई।
श्रद्धासुमन देने वाले जगमोहन सिंह नेगी , ओमी उनियाल , जयदीप सकलानी , सतेन्द्र भण्डारी , रामलाल खंडूड़ी , प्रदीप कुकरेती , चन्द्रकिरण राणा , बीर सिंह रावत , पूरण सिंह लिंगवाल , विनोद असवाल , दिनेश बिष्ट , सुनील नौगांई , सुदेश सिंह , रविन्द्र सोलंकी , सुमित थापा , सुमन भण्डारी , अर्जुन रावत , भानु रावत , सुरेश नेगी , रामपाल व प्रभात डण्डरियाल , सुलोचना भट्ट , राधा तिवारी , पुष्पलता सिलमाणा , राजेश्वरी रावत , अरुणा थपलियाल आदि मुख्य रहें।