उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने स्व.सुशीला बलूनी को श्रद्धांजलि देने हेतु शोक सभा की आयोजित – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने स्व.सुशीला बलूनी को श्रद्धांजलि देने हेतु शोक सभा की आयोजित

देहरादून

उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी ताई स्व. सुशीला बलूनी की आत्म शांति हेतु श्रृद्धांजलि सभा आयोजित की गई।

स्वर्गीय बलूनी को श्रद्धांजलि देते हुए वरिष्ठ जन ब्रिगेडियर बहल के साथ जगमोहन मेंहदीरत्ता के साथ रविन्द्र जुगरान ने राज्यवांदोलन के उस दौर में अपने अनुभवों को साझा किए कि किस प्रकार वह कार्यालय बन्द करवाने से लेकर समर्थन जुटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती थी।

जगमोहन सिंह नेगी के साथ ओमी उनियाल ने कहा कि राज्य बनने के प्रथम दिन की लड़ाई से लेकर अपने अंतिम दिनों तक राज्य के प्रति संघर्षशील रही वह बहुत सादगी से सभी के साथ समन्वय बनाकर रखती थी। वह महिलाओं के साथ साथ छात्रों को भी गांधी वादी तरीके से इंद्रमणि बडोनी जी के अनुरूप राज्य आंदोलन में प्रतिभाग करने को प्रेरित करती थी।

रामेश्वरी बर्थवाल व मुन्नी खंडूड़ी के साथ सरिता गौड़ ने कहा कि हमें दीदी के सानिध्य में रेल रोको से लेकर तमाम प्रदेश भ्रमण में उन्होंने आंदोलन के प्रति सजगता बनाए रखी।

प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती व प्रदेश महासचिव रामलाल खंडूड़ी के साथ जयदीप सकलानी ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने कभी छोटे बड़े या जाति धर्म का भेद नहीं किया और कम उम्र के लोगो के सुझाव पर भी अमल करने को तैयार हो जाती थी।

राज्य आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष जगमोहन नेगी ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद देते हुए कहा कि स्व० सुशीला बलूनी को राजकीय सम्मान के साथ उनकी अंतिम यात्रा तक जो पहल की गई वह निश्चित रूप से सराहनीय थी। उसका राज्य आंदोलनकारी मंच ने स्वागत किया।

आज श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता उनकी सहयोगी रही पुष्पलता सिलमाना एवम् संचालन प्रदीप कुकरेती ने किया।

सभा के दौरान ब्रिगेडियर के जी बहल , मुन्नी खंडूड़ी , ओमी उनियाल , रविंद्र जुगराण, उत्तराखंड आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष जगमोहन नेगी,पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा, रामपाल , जस्सल, जगमोहन सिंह मेंहदीरत्ता , रामपाल , देवी गोदियाल , रामलाल खंडूरी, देहरादून के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुकरेती , जबर सिंह पावेल , सुरेश नेगी , पुरण सिंह लिंगवाल , जयदीप सकलानी , केशव उनियाल , आचार्य श्रीत सुंद्रियाल, आरिफ खान , रामेश्वरी बर्थवाल , द्वारिका बिष्ट , सुलोचना भट्ट , राधा तिवारी , अरुणा थपलियाल , गुरदीप कौर , देवेश्वरी भण्डारी , सरिता गौड़ , वीर सिंह रावत , सतेन्द्र नोगाइ , ललित जोशी , पूरण सिंह लिंगवाल, गणेश डंगवाल , नरेन्द्र नोटियाल , नरेश नेगी , चन्द्र किरण राणा , विनोद असवाल , सुमित थापा , गौरव खंडूड़ी , पुष्कर राज बहुगुणा , राकेश नोटियाल , हरी सिंह मेहर , सुरेश कुमार , अनुराग भट्ट , प्रभात डंडरियाल , सतीस धोलाखंडी , सुमित थापा (बंटी) , राजेश पांथरी , मोहम्मद शाहिद , भानू रावत , पुष्पा रावत , लक्ष्मी सकलानी , विजय पाहवा , सावित्री नेगी , बिना भट्ट , साबी नेगी , विमला कुकरेती ,पार्वती गुसाई , शारदा रावत , सावित्री पंवार , सुलोचना मेंदवाल ,यशोदा रावत , शारदा रावत व कई राज्य आंदोलनकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.