देहरादून
रविवार को उत्तराखंड टेबल टेनिस संघ ने को समर वैली स्कूल में अपनी वार्षिक आम सभा (एजीएम) का आयोजन किया, जिसमें नई कार्यकारिणी समिति के चुनाव संपन्न हुए।
राज्य के दस जनपदों से आए प्रतिनिधियों ने इस बैठक में भाग लिया। चुनाव राष्ट्रीय खेल प्रशासन अधिनियम 2025 के प्रावधानों के अनुसार कराए गए।
चुनाव के लिए रिटर्निंग ऑफिसर के रूप में पृथ्वी सिंह नेगी, वरिष्ठ अधिवक्ता नियुक्त किए गए थे।
चुनाव पर्यवेक्षकों में टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के राजू दुग्गल, उत्तरांचल ओलंपिक संघ के देवेंद्र सिंह बिष्ट तथा उत्तराखंड सरकार के खेल विभाग से अविनाश सिंह कुंवर शामिल थे।
चुनाव में चेतन गुरुङ को अध्यक्ष प्रिंस विपन को मानद सचिव तथा के.के. शर्मा को कोषाध्यक्ष निर्वाचित किया गया।
अन्य निर्वाचित पदाधिकारी जिनमें अभया वासु वरिष्ठ उपाध्यक्ष समित टिक्कू,गिरिश मधवाल एवं ज्योति शाह उपाध्यक्ष घनश्याम राय, पारुल गोयल, विकास नेगी, भरत सिंह बिष्ट एवं सतीश चंद्र भट्ट संयुक्त सचिव तथा लता झिनक्वान सदस्य के रूप में निर्वाचित हुईं।
खिलाड़ी वर्ग से एथलीट्स कमेटी द्वारा योगेश पांडे एवं स्वाती शर्मा को निर्वाचित किया गया।
रिटर्निंग ऑफिसर एवं सभी पर्यवेक्षकों ने नव-निर्वाचित कार्यकारिणी समिति के सभी सदस्यों को बधाई दी और उनके सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं।
