उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत गाहे बगाहे किसी न किसी बयान के चलते चर्चाओं में रहते ही हैं अब उन्होंने एक और बयान दिया है – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत गाहे बगाहे किसी न किसी बयान के चलते चर्चाओं में रहते ही हैं अब उन्होंने एक और बयान दिया है

कभी कांग्रेस के दिग्गजों में शामिल रहे हरक आज बीजेपी सरकार में कद्दावर मंत्री के रूप में प्रदेश का नेटरतब कर रहे हैं। लेकिन उनके खयी बयान पार्टी को सांसत में फंसा जाते हैं।

ऐसा ही एक और बयान उनका सामने आया है।जिसमे हरक सिंह रावत ने मसूरी में आयोजित एक कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा कि आज उत्तराखंड के शहीद और आंदोलनकारी आंसू बहा रहे हैं वहआगे कह रहे हैं कि उत्तराखंड को नालायको और बेवकूफो के हाथ सौप दिया है ।

अब देखने वालीबात होगी कि मंत्री का ये बयान प्रदेश की राजनीति में क्या उफान लाता है ये तो आने वाला समय ही बताएगा,वही हरक सिंह इसको लेकर सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बन गए है।

क्योंकि हरक के बारे में ये बात मशहूर है कि आ गए हरक पड़ गया फरक अब देखना होगा कि किसको कितना फर्क पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.