उत्तराखंड की मशहूर भोजपत्र चित्रकार अनुप्रिया रावत ने भोज पत्र पर तस्वीर बनाकर पद्मभूषण डॉ अनिल प्रकाश जोशी को किया सम्मानित,इससे पूर्व अनुप्रिया को पीएम मोदी कर चुके है सम्मानित – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

उत्तराखंड की मशहूर भोजपत्र चित्रकार अनुप्रिया रावत ने भोज पत्र पर तस्वीर बनाकर पद्मभूषण डॉ अनिल प्रकाश जोशी को किया सम्मानित,इससे पूर्व अनुप्रिया को पीएम मोदी कर चुके है सम्मानित

देहरादून

स्थानीय संसाधनों भोज पत्र, अखरोट के छिल्लके के रंग से गंगा घाटी के विरासत और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने वाले प्रसिद्ध भोजपत्र चित्रकार (टकनौर पेंटिंग ) अनुप्रिया रावत पत्नी माधवेंद्र रावत ग्राम हर्षिल ने पर्यावरण संरक्षण के लिए किए गए जाने वाले कार्यो का लेखा जोखा रखने के लिए लागू करवाए गए जीईपी से खुश और उत्साहित होकर जीईपी के जनक पद्मभूषण डा. अनिल प्रकाश जोशी को भोज पत्र पर उनकी तस्वीर बनाकर सम्मानित किया।

अनुप्रिय रावत ने बताया की पैसे की दौड़ में सब कुछ भुला दिया जा रहा है, कोई तो है जो इस धरा , प्रकृति की सोच रहा है। मैं अनिल जोशी को अपनी पेंटिग बना कर उनको धन्यवाद देती हु।

उन्होंने डा जोशी को उन्होंने अपने हाथ से बनाई मफलर एवं पेंटिंग सौप कर धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर माधवेंद्र रावत, गढ़ भोज अभियान के प्रणेता द्वारिका प्रसाद सेमवाल, प्रसिद्ध रंगकर्मी संजय, गंगा बहुगुणा शामिल रहे।

अनुप्रीय रावत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली बुलाकर पेंटिंग के लिए सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.