उत्तराखंड का बदला मौसम, उच्च हिमालई क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी,उत्तरकाशी,मसूरी,चकराता में उमड़ने लगे पर्यटक – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

उत्तराखंड का बदला मौसम, उच्च हिमालई क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी,उत्तरकाशी,मसूरी,चकराता में उमड़ने लगे पर्यटक

देहरादून/उत्तरकाशी

जनपद में गुरुवार को मौसम के करवट लेने से हर्षिल घाटी और जनपद के ऊंचाई वाले इलाकों में सुबह से बर्फबारी जारी रही।

हालांकि प्रशासन तेजी से पीएम मोदी के आगामी दौरे को लेकर पिछले कुछ दिनों से लगातार युद्धस्तर पर कार्य करने में लगा हुआ है। मौसम आज बिगड़ा है लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि जल्दी ही इसमें सुधार होगा।

वहीं गंगोत्री यमुनोत्री के साथ धनोल्टी, चकराता में अच्छी बर्फबारी हुई।

निचले इलाकों में घने बादल छाए रहे।

सुबह से ही यमुनोत्री धाम सहित आसपास खरसाली गांव, जानकीचट्टी, नारायण पुरी, फूलचट्टी क्षेत्र में बर्फबारी तो निचले इलाकों बड़कोट तहसील क्षेत्र में रिमझिम बारिश और बर्फबारी होने से ठंडक बढ़ गई है।

गुरुवार की सुबह गंगोत्री धाम में बर्फ गिरनी शुरू हुई इसके साथ निचले इलाकों में बारिश होने से ठंड बढ़ गई है। गंगोत्री धाम में बर्फबारी होने के कारण तापमान शून्य से नीचे चला गया है। मौसम के करवट बदलते ही उच्च हिमालय की पहाड़ियां बर्फबारी से ढकनी शुरू हो गई हैं।

बताते चले कि विगत कई दिनों से खिली चटक धूप के बीच गुरुवार सुबह से ही मौसम ने करवट बदलनी शुरू की थी। जिसके चलते तमाम क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई। वहीं यमुनोत्री धाम सहित हर्षिल घाटी में भी बर्फबारी होने से पर्यटन स्थलों में आए देश विदेश के श्रद्धालुओं ने बर्फबारी का लुत्फ भी उठाया। तापमान में आई इस भारी गिरावट के साथ ही शीतलहर का प्रकोप भी शुरू हो गया है।

उच्च हिमालयी क्षेत्रों के पहाड़ियों में बर्फबारी होने से निचले इलाकों में कड़ाके की ठंड जरूर बढ़ गई है।

गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहित राजेश सेमवाल ने बताया कि गुरुवार सुबह से ही गंगोत्री धाम में बर्फबारी हुई है। जिससे ऊपरी इलाकों सहित निचले इलाकों में ठंड बढ़ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.