उत्तराखण्ड के युवा पिस्टल शूटर कल्पेश उपाध्याय दिल्ली में आयोजित 68 वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप में छाये ,25 मीटर प्रतिस्पर्धा में 534 अंक लेकर किया नेशनल क्वालिफाई – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

उत्तराखण्ड के युवा पिस्टल शूटर कल्पेश उपाध्याय दिल्ली में आयोजित 68 वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप में छाये ,25 मीटर प्रतिस्पर्धा में 534 अंक लेकर किया नेशनल क्वालिफाई

देहरादून/ नई दिल्ली

नेशनल राईफल एसोसिएशन द्वारा दिल्ली में आयोजित 68 वी राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप के 11 वें दिन उत्तराखण्ड के 15 वर्षीय युवा पिस्टल शूटर कल्पेश उपाध्याय ने 25 मीटर .22 के खेल में अपने पहले ही प्रयास में 600 अंकों में से 534 अंक लेकर नेशनल क्वालिफाई कर लिया l

इससे पहले पिछले वर्ष कल्पेश उपाध्याय 10 मीटर पिस्टल शूटिंग के खेल में नेशनल क्वालिफाई कर चुके हैं l

25 मीटर .22 पिस्टल शूटिंग के खेल में कल्पेश उपाध्याय का यह पहला प्रयास था जिसको उन्होंने अच्छे अंकों से क्वालिफाई किया l

स्पोर्ट्स पिस्टल .22 ओलंपिक कैटेगरी का खेल है इस खेल को 2 भागों में खेला जाता है, प्रथम भाग 300 अंक का प्रीसिजन होता है, द्वितीय भाग 300 अंक का रैपिड स्टेज होता है, कल्पेश ने प्रीसिजन में 300 में से 256 अंक एवं रैपिड स्टेज में 300 में से 278 अंक कुल दोनों गेम का मिलाकर 600 में से 534 अंक प्राप्त किये l

उल्लेखनीय है कि यूथ कैटेगरी में नेशनल क्वालिफाई करने के लिये 600 अंकों में से 515 अंकों की आवश्यकता होती है और कल्पेश ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 534 अंक प्राप्त किये l

कल्पेश उपाध्याय बागेश्वर निवासी उत्तराखण्ड सरकार में दर्जा राज्य मंत्री भूपेश उपाध्याय के बेटे हैं और 9 वर्ष की आयु से ही पिस्टल शूटिंग के खेल में हैं, वर्तमान में कल्पेश होम स्कूलिंग करते हुए पूर्णकालिक पिस्टल शूटिंग का अभ्यास कर ओलंपिक की तैयारी कर रहे हैं और उनके शानदार खेल को देखते हुए उम्मीद है कि आने वाले वर्षो में ओलंपिक में खेल कर अपने गृह जनपद बागेश्वर, अपने प्रदेश उत्तराखण्ड और भारत का नाम जरूर रोशन करेंगे।

कल्पेश उपाध्याय के 25 मीटर पिस्टल .22 के खेल में नेशनल क्वालिफाई करने के बाद अब कल्पेश विदेश से .22 की पिस्टल एवं अभ्यास के लिए .22 की गोलियां सरकारी दर पर टैक्स फ्री तरीके से आयात कर सकेंगे, अभी तक कल्पेश को अभ्यास के लिये गोलियां महंगी दरों पर भारतीय बाजार से ही ख़रीदनी होती थीं l

कल्पेश की पिस्टल खेल प्रतिभा को देखते हुए उनके पिता भूपेश ने कल्पेश के अभ्यास के लिए विश्व स्तरीय शूटिंग रेंज देहरादून में अपने आवास पर स्थापित की है जहां भारतीय खिलाड़ी एवं पूर्व BSF कोच अभिषेक दास कल्पेश की शूटिंग प्रतिभा को निखारने के लिये रोज 12 से 15 घण्टे की कड़ी मेहनत कर रहे हैं l

कल्पेश उपाध्याय की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं प्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्या ने कल्पेश को बधाई प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *