सीएम धामी को उत्तरांचल प्रेस क्लब ने हिंदी पत्रकारिता दिवस पर भेंट की ‘गुलदस्ता’ स्मारिका, पत्रकारों के लिए बीमा योजना मजबूत करने और क्लब के नए भवन के शीघ्र निर्माण को दिए निर्देश – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

सीएम धामी को उत्तरांचल प्रेस क्लब ने हिंदी पत्रकारिता दिवस पर भेंट की ‘गुलदस्ता’ स्मारिका, पत्रकारों के लिए बीमा योजना मजबूत करने और क्लब के नए भवन के शीघ्र निर्माण को दिए निर्देश

देहरादून

हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर उत्तरांचल प्रेस क्लब के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर क्लब द्वारा प्रकाशित स्मारिका ‘गुलदस्ता’ भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी पत्रकारों को शुभकामनाएं देते हुए लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।

उत्तरांचल प्रेस क्लब के सदस्यों तथा सभी पत्रकारों को हिंदी पत्रकारिता दिवस की शुभकामनायें देते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जनतांत्रिक व्यवस्था में पत्रकारिता को चतुर्थ स्तंभ के रूप में गौरवशाली स्थान प्राप्त है। पत्रकारिता वस्तुतः सत्ता और जनता के बीच एक सशक्त माध्यम की भूमिका निभाते हुए जनता की आवाज को सत्ता तक और सत्ता की योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाने के अत्यंत महत्वपूर्ण उत्तरदायित्व का सुचारु निर्वहन करती है। इसी से देश एवं प्रदेश के सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त होता है तथा जन मानस में राष्ट्र निर्माण और जन कल्याण की भावना प्रबल होती है। मीडिया लोकतंत्र का महत्वपूर्ण अंग है और मीडिया की राज्य के विकास में अहम भूमिका है। राज्य सरकार द्वारा भी पत्रकारों एवं उनके आश्रितों के कल्याण के लिए महत्वपूर्ण योजनाएं आरंभ की गई है।

मुख्यमंत्री ने महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी को निर्देश दिए कि पत्रकारों की बीमा योजना को और अधिक प्रभावी बनाया जाए तथा उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं में और बेहतर सुविधाएं मिलें। उन्होंने यह भी कहा कि पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए सरकार पूर्णतः प्रतिबद्ध है।

मुख्यमंत्री ने उत्तरांचल प्रेस क्लब के नए भवन के शीघ्र निर्माण का भी आश्वासन दिया।

इस अवसर पर प्रेस क्लब ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बाबा बागनाथ बागेश्वर मंदिर का प्रतीक चिन्ह भेंट किया।

इस अवसर पर सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी, उत्तरांचल प्रेस क्लब अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह कंडारी, महामंत्री सुरेंद्र सिंह डसीला, स्मारिका के संपादक शूरवीर सिंह भण्डारी, कार्यकारिणी सदस्य संदीप बडोला, रमन जायसवाल, किशोर रावत सदस्य मनीष डंगवाल मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *