देहरादून/उत्तरकाशी
16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर रविवार को लोक भवन देहरादून में राज्य स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर मंच पर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, सचिव निर्वाचन दिलीप जावलकर, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे एवं जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल उपस्थित रहे।
इस दौरान राज्यपाल ने कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों को मतदाता शपथ भी दिलाई। राज्यपाल ने निर्वाचन गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनपद रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चम्पावत और बागेश्वर के जिलाधिकारियों को सम्मानित किया।
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य के अनुकरणीय नेतृत्व, मार्गदर्शन और उत्कृष्टता के प्रति समर्पण में पूर्व-पुनरावलोकन कार्य में उत्तरकाशी जिले के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए यह अवॉर्ड मिला है। जिसे एनवीडी-2026 में प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया है। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी महोदय के प्रतिनिधि के तौर पर अपर जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र द्वारा प्रतिभाग किया गया।
