वीसी MDDA बंशीधर तिवारी ने निर्माणाधीन आढ़त बाजार को लेकर सभी कार्यो को ससमय पूर्ण करने को बैठक में दिए निर्देश – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

वीसी MDDA बंशीधर तिवारी ने निर्माणाधीन आढ़त बाजार को लेकर सभी कार्यो को ससमय पूर्ण करने को बैठक में दिए निर्देश

देहरादून

बुधवार को उपाध्यक्ष मसूरी देहरादून विकास प्राधिरकण द्वारा निर्माणाधीन आढत बाजार की समीक्षा बैठक अपने कक्ष में ली गयी जिस पर विभागीय अधिकारियों द्वारा उपाध्यक्ष को कार्य प्रगति की जानकारी दी गयी इस दौरान उपाध्यक्ष द्वारा कार्यों को ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए गये…

1. बैठक में उपाध्यक्ष को अवगत कराया गया कि आढत बाजार कार्य में 60 प्रतिशत प्लाॅटिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

2. साथ ही उपाध्यक्ष द्वारा 1 माह में अवशेष प्लाॅटिंग, एसटीपी ,पार्किंग का कार्य पूर्ण कर लिया जाय।

3. हुडको से लिये जाने वाले लोन स्वीकृत कराये जाने की कार्यवाही को यथा शीघ्र पूर्ण कर ली जाये।

4. सभी भू-खण्डों हेतु कन्ट्रोल डिजाइन तैयार किये जाने के निर्देश दिये गये जिससे आढत बाजार की दुकानों में एक रूपता का समावेश हो सके।

5. बाजार निर्माण का कार्य पूर्ण करते हुये आवंटन से पूर्व लाभार्थियों के साथ एक संयुक्त रूप से बैठक की जाये।

6. कार्य को पूर्ण करते हुये लाभार्थियों को आवंटन की कार्यवाही माह अगस्त तक किये जाने के निर्देश भी दिये गये।

बैठक में प्राधिकरण सचिव मोहन सिंह बर्निया, संयुक्त सचिव गौरव चटवाल, मुख्य अभियन्ता एससीएस राणा, लेखपाल नजीर अहमद, वास्तुविद प्रशान्त नौटियाल, निर्माणदायी संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.