भाजपा विधायक को अपनी ही विधान सभा मे गाँव वालों की खरी खोटी सुनने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

भाजपा विधायक को अपनी ही विधान सभा मे गाँव वालों की खरी खोटी सुनने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल

देहरादून

 खबर के अनुसार उत्तराखण्ड की झबरेड़ा विधानसभा के भक्तोंवाली गांव में स्थानीय विधायक देशराज कर्णवाल गाँव वालो को किये गए विकास कार्य गिनाने पहुंचे थे लेकिन जब उनका गांववालो से आमना सामना हुआ तो नजारा ही बदल चुका था। गांव वाले एक पर एक सवाल दाग रहे थे और विधायक अपनी बगले झांक रहे थे। विधायक कर्णवाल ग्रामीणों के बीच जबरदस्त झड़प का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें विधायक देशराज पर गांव वाले खासे भड़के हुए नज़र आ रहे हैं वीडियो के इस पोर्शन मे हालात यहां तक दिख रहे है कि विधायक उनके एक भी सवाल का जवाब नही दे पा रहे है।

इसी दौरान विधायक देशराज के साथ जमकर अभद्रता भी हो रही है एक व्यक्ति तो विधायक को पीटने तक की धमकी दे रहा है एक व्यक्ति विधायक से वीडियो में साफ तौर पर कह रहा है कि वे गांव में विकास कराने की झूठी पोस्ट फेसबुक डालने से नाराज थे । साफ सुनाई दे रहा है कि वो बोल रहे है कि विधायक पद की गरिमा है जिस दिन विधायक नहीं रहे, उस दिन डंडों से पिटाई करेंगे, हद तो तब है जब पीछे विधायक का गनर भी खड़ा है और उनको खरी खटी सुनाने में गांववासी कोई कोर कसर छोड़ते नहीं दिख रहे हैं। वही विधायक देशराज भी बीच गांव में तमाम ग्रामीणों के सामने असहज दिख रहे है और कुछ भी न बोलने की स्थिति में नजर आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.