देहरादून
उत्तराखंड में भ्रष्टाचार से जुड़े एक और बड़े मामले में विजिलेंस ने कार्रवाई की।
हरिद्वार के बहादराबाद पुलिस चौकी के इंचार्ज को विजिलेंस ने रिश्वतखोर में पकड़ने की कोशिश की लेकिन दरोगा विजिलेंस टीम को आते देख रिश्वत की रकम पीआरडी के जवान को सौंप कर फरार हो गया।
वहीं विजिलेंस ने दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मुख्य अभियुक्त बना लिया है।
घूसखोर दरोगा की गिरफ्तारी को पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है।
बताते चलें कि आजकल उत्तराखंड में सीएम धामी के निर्देश पर भ्रष्टाचारियों के खिलाफ विजिलेंस की ताबड़तोड़ कार्रवाई चल रही है।
इन निर्देशों के चलते विजिलेंस ने हरिद्वार स्थित बहादराबाद पुलिस चौकी प्रभारी के खिलाफ लड़ाई झगड़े में हल्की कार्रवाई के एवज में 30 हजार रुपये की रिश्वतखोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है।