विजिलेंस ने एक और सरकारी कर्मचारी को रिश्वत लेते किए गिरफ्तार,PMGSY का अपर सहायक अभियंता आया इस बार विजिलेंस की ट्रैप में – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

विजिलेंस ने एक और सरकारी कर्मचारी को रिश्वत लेते किए गिरफ्तार,PMGSY का अपर सहायक अभियंता आया इस बार विजिलेंस की ट्रैप में

देहरादून

विजिलेंस ने PMGSY कालसी कार्यालय के अपर सहायक अभियंता सुन्दर सिंह चौहान को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।

शिकायतकर्ता द्वारा सतर्कता अधिष्ठान की हैल्प लाईन नंबर 1064 पर शिकायत दर्ज करायी गयी थी।

शिकायत में उसने पीएमजीएसवाई कार्यालय कालसी के अपर सहायक अभियंता सुन्दर सिंह चौहान द्वारा उसकी व्यक्तिगत जमीन में से काटी गई रोड का मुआवजा की राशि का दिलवाने के एवज में 5000 रुपए की रिश्वत की मांग की गयी थी।

शनिवार को विजिलेंस की सेक्टर की टीम मौके पर पहुंची और टीम द्वारा अपर सहायक अभियंता सुन्दर सिंह चौहान को 5,000 रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.