खटीमा में स्वास्थ्य विभाग के बाबू को विजिलेंस ने लोक कलाकारों की संस्था से नुक्कड़ नाटकों के बिलों के भुगतान के एवज में रिश्वतखोरी मामले में किया रंगेहाथों गिरफ्तार – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

खटीमा में स्वास्थ्य विभाग के बाबू को विजिलेंस ने लोक कलाकारों की संस्था से नुक्कड़ नाटकों के बिलों के भुगतान के एवज में रिश्वतखोरी मामले में किया रंगेहाथों गिरफ्तार

देहरादून

उत्तराखंड विजिलेंस ने लोक कलाकारों की संस्था से नुक्कड़ नाटकों के बिलों के भुगतान के एवज में रिश्वतखोरी मामले में स्वास्थ्य विभाग के बाबू को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

आरोपी ने बिलों के कमीशन के एवज में 16 हजार की रिश्वत मांगी थी। विजिलेंस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर देहरादून लाया जा रहा है। आरोपी के दफ्तर और घर पर विजिलेंस ने छापेमारी कर महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं।

विजिलेंस से मिली जानकारी के मुताबिक आज टीम द्वारा हेम चन्द्र पाण्डे के नेतृत्व में शिकायतकर्ता राजेन्द्र सिंह मेहता पुत्र स्व सोबन सिंह मेहता निवासी गोसीकुआं थाना खटीमा जनपद उधमसिंहनगर, अध्यक्ष ( पूर्णागिरी देवभूमि उत्थान समिति) से स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्षय रोग के निदान हेतु उधम सिंह नगर के गांवों में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से कराये गये प्रचार प्रसार आदि की धनराशि का भुगतान कर उसमें कमीशन की मांग करते हुए अभियुक्त अनिल जोशी पुत्र शेखर चन्द्र जोशी लेखाकार चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग रुद्रुपर जनपद उधम सिंह नगर उम्र 32 वर्ष निवासी हल्दूचौड़ निकट रेलवे क्रांसिंग थाना लालकुआं जनपद नैनीताल को रिश्वत की धनराशि रू 16000/- लेते हुए रंगे हाथों तथा अभियुक्त तपन कुमार शर्मा पुत्र स्व0 आर आर शर्मा उम्र 48 वर्ष अपर मुख्य चिकित्साधिकारी रुद्रपुर उधम सिंह नगर निवासी मौ. पक्का कटरा कोतवाली आंवला जनपद बरेली उ0प्र0 हाल निवास सरकारी क्वाटर पुराना जवाहर लाल नेहरु चिकित्सालय इन्द्रा चौक के पास रुद्रपुर जनपद उधमसिंहनगर को रिश्वत की मांग करते हुए गिरफ्तार किया गया।

आवश्यक कानूनी कार्यवाही कर धारा 7 भ्रष्ट्राचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) में मुकदमा पंजीकृत कर विशेष न्यायाधीश भ्रष्ट्राचार निवारण नैनीतला, हल्द्वानी की अदालत में 09 मई 2023 को प्रस्तुत किया जाएगा। शिकायतकर्ता द्वारा भ्रष्ट्राचार के विरुद्ध टोल फ्री नम्बर 1064 में भी शिकायत की गई थी, जिस पर जांच करते हुऐ आरोप सही पाए जाने पर ट्रैप टीम का गठन किया गया एवं ट्रैप की कार्यवाही की गई।

ट्रैप टीम में अन्य सदस्य निरीक्षक मनोहर सिंह दसौनी, निरीक्षक विनोद कुमार यादव, हेड कॉन्स्टेबल दीप जोशी, हेड कांस्टेबल जगदीश बोरा तथा सिपाही नवीन कुमार सम्मिलित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.