देहरादून
“विद्युत चोरी पर शिकंजा कसने के लिये सतर्कता इकाई ने कमर कस ली है। इन दिनों प्रदेश भर में यूपीसीएल द्वारा विद्युत चोरी रोकने के लिये सख्त कदम उठाये जा रहे हैं।
यहां ऊर्जा निगम की सतर्कता इकाई द्वारा कडा रूख अपनाते हुए लगातार रेड की जा रही है जिसमें विद्युत चोरी (धारा-135) के अन्तर्गत पकडे जाने वाले प्रकरणों में अस्थायी रूप से विद्युत संयोजन काटने के साथ-साथ शिकायत भी दर्ज की जा रही है। इसके अतिरिक्त विद्युत संयोजनों के त्रुटिपूर्ण पाये जाने पर जिनमें अधिक भार, विधा परिवर्तन एवं अन्य दोषपूर्ण संयोजन आदि की स्थिति में मौके पर ही नियमानुसार दण्डित कर जुर्माना वसूला जा रहा है।
इस क्रम में वित्तीय वर्श 2024-25 में अक्टूबर माह तक सतर्कता सेल द्वारा कुल 2934 विद्युत संयोजन चैक किये गये जिसमें 1870 विद्युत चोरी प्रकरणों में (धारा-135) दर्ज की गई है। जो कि गत वित्तीय वर्ष में की गई कार्यवाही की तुलना में 28 प्रतिषत अधिक है। सम्भवतः यूपीसीएल द्वारा विद्युत चोरी के मामलों में कड़ा रूख अपनाने से दोषियों के उपर नकेल कसी जा रही है
इस मामले में प्रबन्ध निदेषक, यूपीसीएल द्वारा अवगत कराया गया कि आगामी दिनों में उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगने से प्रदेश भर में बिजली आपूर्ति बेहतर होने के साथ-साथ विद्युत चोरी में भी रोकथाम की जायेगी जिसका सीधा-सीधा लाभ विभाग को सही इनपुट एनर्जी का आंकलन कर बिलिंग दक्षता में सुधार के साथ-साथ जन हानियों को कम करने तथा राजस्व बढ़ोत्तरी में भी मिलेगा।
इसी क्रम में सतर्कता इकाई द्वारा वित्तीय वर्श 2024-25 में अक्टूबर माह तक की गई विद्युत चैकिंग एवं पकडी गई विद्युत चोरी के प्रकरणों का माहवार तुलनात्मक विवरण निम्नवत् है…
इस क्रम में सतर्कता सेल के अलावा क्षेत्रीय कार्यालयों में तैनात मुख्य अभियन्ताओं एवं अधीक्षण अभियन्ताओं द्वारा भी विद्युत चोरी को रोकने हेतु प्रभावी कदम उठाये जा रहे हैं तथा डिफाल्टरों के विरूद्ध रिपोर्ट भी दर्ज की जा रही है। विद्युत चोरी की सूचना देने हेतु उपभोक्ता विभिन्न माध्यमों जैसे कस्टमर केयर नंबर 1912 पर कॉल कर सम्पर्क किया जा सकता है जिसमें उपभोक्ता की पहचान को गोपनीय रखा जाता है।