देहरादून/हरिद्वार
जनपद हरिद्वार में विजिलेंस विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी और एक प्रधानाध्यापक को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस मॉडर्न स्कूल की मान्यता से संबंधित प्रमाणपत्र को अपडेट किया जाना था। जिसके एवज में 20 हजार रुपए की डिमांड की गई थी।
शिकायत पर विजिलेंस ने खंड शिक्षा अधिकारी बहादराबाद और एक प्रधानाध्यापक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगोलपुर श्यामपुरा हरिद्वार में प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात सह अभियुक्त मुकेश ने शिकायतकर्ता से 20 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। आरोप है कि यह रिश्वत Police Modern School, 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार की मान्यता से संबंधित औपबंधिक प्रमाणपत्र, यानी नवीनीकरण प्रमाणपत्र जारी कराने के नाम पर मांगी गई।
शिकायत के आधार पर विजिलेंस की टीम ने पूरे मामले की गोपनीय जांच की और जाल बिछाया।
जांच के दौरान यह भी सामने आया कि खंड शिक्षा अधिकारी बहादराबाद बृजपाल सिंह राठौर खुद इस प्रक्रिया में शामिल थे और शिकायतकर्ता से 20 हजार की रिश्वत ले रहे थे। सतर्कता विभाग की टीम ने दोनों आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।