देहरादून/हरिद्वार
जमीनों के अभिलेखों में फेरबदल करने को लेकर राजस्व विभाग का कर्मचारी को एक व्यक्ति से ₹15000 की रिश्वत लेते हुए विजिलेंस ने रंगे हाथों दबोचा।
रुड़की तहसील से के इस मामले में राजस्व कर्मचारी के पकड़े जाने के बाद पूरे परिसर में हड़कंप मच गया। जहां लोगो की भीड़ जमा हो गयी। मामला एक जमीन को 143 में कराने से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। रुड़की के मंडावली गांव के प्रदीप कुमार ने अपनी जमीन में परिवर्तन करवाने थे लेकिन इसके लिए राजस्व विभाग का कानूनगो राजकुमार 1 लाख रुपए की मांग कर रहा था।
प्रदीप ने इस बात की शिकायत विजिलेंस की और उन्हें पूरी घटना के संदर्भ में अवगत करवाया। इस पर विजिलेंस टीम ने टीम बनाकर कानून को राजकुमार को पकड़ने की रणनीति तैयार की और आज दिन में प्रदीप द्वारा दिए गए पैसे पकड़ते हुए कानून को को गिरफ्तार कर लिया गया।