घनसाली से हरिद्वार आ रही विश्वनाथ सेवा की बस चम्बा के पास सड़क पर पलटी,22 यात्रियों में 2 की मौके पर मौत, 12 हुए घायल – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

घनसाली से हरिद्वार आ रही विश्वनाथ सेवा की बस चम्बा के पास सड़क पर पलटी,22 यात्रियों में 2 की मौके पर मौत, 12 हुए घायल

देहरादून/टिहरी

टिहरी जनपद में राष्ट्रीय राजमार्ग खाड़ी पर चम्बा के पास नागणी के समीप एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना सुबह करीब 10:10 बजे की बताई गई है, जब घुत्तू-घनसाली से हरिद्वार जा रही बिश्वानाथ बस तीव्र मोड़ पर अनियंत्रित होकर क्रैश बेरियर से टकराई और सड़क पर पलट गई। बस में करीब 22 लोग सवार थे। हादसे में चालक सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि लगभग 12 लोग घायल हुए हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी आयुष अग्रवाल स्वयं घटनास्थल की ओर रवाना हुए और मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों का निरीक्षण किया। SSP ने चंबा थाना प्रभारी दिलबर नेगी को घायलों की हर संभव सहायता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

चंबा पुलिस, SDRF और स्थानीय लोगों के सहयोग से बस में फंसे सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया। घायलों को 108 सेवा और निजी वाहनों के माध्यम से खाड़ी अस्पताल व जिला अस्पताल बौराड़ी पहुंचाया गया।

पुलिस प्रशासन ने घटना की गंभीरता को देखते हुए दुर्घटना के कारणों की जांच के आदेश दे दिए हैं। पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। प्रशासन की ओर से राहत कार्य जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.