यूपी के मुरादाबाद से दर्शन को गए थे कैंची धाम, कार के ऊपर पहाड़ी से गिरा बोल्डर,चालक ने मौके पर तोड़ा दम तीन घायल – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

यूपी के मुरादाबाद से दर्शन को गए थे कैंची धाम, कार के ऊपर पहाड़ी से गिरा बोल्डर,चालक ने मौके पर तोड़ा दम तीन घायल

देहरादून/नैनीताल

 

मुरादाबाद से कैंची धाम आए चार युवको की कार के ऊपर बोल्ड गिरने से हुए हादसे में तीन युवक घायल हो गए जबकि चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

 

घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए खैरना सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। चारों युवक मुरादाबाद से कैंची मंदिर के दर्शन के लिए आए थे।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर पाडली के पास शनिवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे सैलानियों की कार के ऊपर पहाड़ी से एक बोल्डर गिरने से कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई और कार में सवार अन्य तीन लोग घायल हो गए।

 

शनिवार दोपहर पाडली की पहाड़ी से कार संख्या यूपी 21सीयू 7632 के ऊपर अचानक

गिरा बोल्डर। पत्थर गिरने से कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई।

 

जिससे वाहन चालक जितिन दिवाकर (35) पुत्र रामचरन निवासी लाइनपार निकट भोलानाथ ट्रेडर्स मुरादाबाद, प्रवीण चौधरी (29) पुत्र चौधरी हिटलर निवासी हाउस नंबर10/849 सेक्टर 10 फेस 2 मझोला बुद्धि विहार मुरादाबाद, अभय चौधरी (20) पुत्र आदेश चौधरी निवासी शेरवा धर्मपुर अगवानपुर मुरादाबाद और अक्षय राज (31) पुत्र देशराज सिंह सेक्टर 10 फेस 2 मझोला बुद्धि विहार मुरादाबाद घायल हो गए।

 

घायलों को खैरना चौकी पुलिस ने लोगों की मदद से सीएचसी खैरना पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने वाहन चालक जितिन दिवाकर को मृत घोषित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.